Logo
election banner
Crocodile Attack Viral Video: मगरमच्छ के जू कर्मचारी पर हमले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विजिटर जान बचाने के लिए खुद पिंजरे में कूद गया।

Crocodile Attack Viral Video: कहते हैं पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं किया जाता है। ये कहावत इसीलिए बनी है कि पानी में मगरमच्छ की ताकत बहुत ज्यादा होती है। इसका अहसास चिड़ियाघर की एक महिला कर्मचारी को भी हो ही गया। दरअसल, महिला जू कीपर मगरमच्छ के पिंजरे में मौजूद थी कि अचानक उस पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसका हाथ अपने जबड़े में जकड़ लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद वहां मौजूद एक विजिटर ने अपनी जान पर खेलकर जू कीपर की जान बचाई। 

8 फीट लंबे मगरमच्छ ने किया हमला
चिड़ियाघर के जानवर आमतौर पर जू कर्मचारियों पर हमला नहीं करते हैं। हालांकि हर बार ऐसा नहीं होता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियों में महिला जू कीपर पर 11 साल के एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया जो कि 8.5 फीट लंबा था। घटना ऊटा के रेप्टाइल सेंटर की साल 2021 की बताई जा रही है। 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अकाउंट @PicturesFoIder से शेयर किया गया है। Crazed.net के मुताबिक बर्थ डे पार्टी के लिए जमा हुए बच्चे मगरमच्छ के पिंजरे के आसपास मौजूद थे और जू कीपर लिंडसे बुल को देख रहे थे, जो कि  मगरमच्छ को खाना खिला रही थी। इसी दौरान मगरमच्छ ने बुल पर हमला कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: Watch: युजवेंद्र चहल को संगीता फोगाट ने कंधे पर उठाया, फिर लगा दी फिरकी, नीचे उतरते ही क्रिकेटर का ऐसा हुआ हाल

48 साल के शख्स ने बचाई जान
रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला करने के बाद आसपास मौजूद लोगों में से एक 48 साल का शख्स मगरमच्छ के पिंजरे में कूद गया और लिंडसे को बचाने के लिए क्रोकोडाइल के ऊपर चढ़ गया। काफी कोशिश के बाद मगरमच्छ ने बड़ी मुश्किल से लिंडसे का हाथ अपने जबड़े से छोड़ा। इस दौरान पिंजरे के बाहर खड़े बच्चे रोते भी दिख रहे हैं। 

इंटरनेट पर शख्स को मिल रही तारीफ
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई हैरान है। इसके साथ ही विजिटर के साहस की भी जमकर तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'इस शख्स के लिए बहुत सारा सम्मान। इस आदमी ने अपनी जान इसीलिए खतरे में डाली क्योंकि महिला का हाथ बच सके।'

इसे भी पढ़ें: 'हनीमून' पर बिगड़ा मूड: पाकिस्तानी महिला सिंगर से मज़ाक पड़ा भारी, को-होस्ट को Live Show में जड़े थप्पड़, देखें VIDEO

एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'इस आदमी में सीरियस गट्स हैं और ये सिर्फ थैंक यू से ज्यादा डिजर्व करता है।' एक अन्य ने लिखा 'मैं आश्चर्यचकित हूं कि घटना के दौरान महिला कितनी शांत और ठंडे दिमाग की थी ब्रेवो।'

5379487