गजब का प्रदर्शन: दावा है कि वीडियो देखते समय पलभर के लिए भी पलक नहीं झपकेगी

Amazing performance During Britains Got Talent
X
ब्रिटिश गॉट टैलेंट के शों में युवाओं ने दिखाया गजब का टैलेंट।
ब्रिटेन गॉट टैलेंट के मंच पर दो युवाओं ने गजब का टैलेंट दिखाया है। इस वीडियो को देखते समय पलभर के लिए भी आपकी पलक नहीं झपकेगी। देखें वीडियो।

Britain's Got Talent: पॉपुलर रियलिटी शो ब्रिटेन गॉट टैलेंट के मंच पर सिंगर्स से लेकर डांसर्स, जादूगर, स्टंटमैन तक का टैलेंट देखने को मिलता है। इस मंच पर कई अपने देश के मिट्टी की महक को विश्व में फैलाने की कला का जादू बिखेरते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। जिसमें दो युवाओं ने जगलिंग के माध्यम से गजब का टैलेंट दिखाया है। देखें वीडियो...

जानकारी के अनुसार यह वीडियो करीब 5 महीने पुराना है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि दोनों युवाओं ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट के मंच पर अपने टैलेंट का जादू दिखा शो के जजेज को भी हैरान कर दिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। साथ ही काफी तारीफ भी मिल रही है।

ब्रिटेन गॉट टैलेंट का है वीडियो
पॉपुलर रियलिटी शो ब्रिटेन गॉट टैलेंट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवा जिसमें एक ब्लैक रंग का कपड़ा और दूसरे ने सफेद रंग का पहना हुआ है। इस दौरान एक के हाथ में दो बाटल और दूसरे के हाथ में 1 बॉटल है। ब्रिटेन गॉट टैलेंट के शो शुरु होने पर दोनों युवक जगलिंग के माध्यम से अपना टैलेंट दिखाते हैं।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय युवा का दिखा जलवा, डांस में जीता सबका दिल; देखें वीडियो

टैलेंट देख हो जाएंगे हैरान
इस दौरान एक दूसरे को बाटल कैच करते हुए दोनों युवाओं ने अपने कपड़े तक बदल लिए। जिसे देखकर शो को होस्ट कर रहे जजेज के साथ फैंस भी हैरान हो गए। अगर आप भी इस वीडियो को पूरा देखेंगे तो टैलेंट देखकर तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पाएंगे।

जजेज ने भी ताली बजाकर की तारीफ
वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को हरिभूमि मीडिया ग्रुप के एडिटर इन चीफ डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शेयर किया है। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा- गजब का प्रदर्शन। ब्रिटेन गॉट टैलेंट के मंच पर बैठे चारों जजेज अमांडा होल्डन जज, अलीशा डिक्सन, ब्रूनो टोनिओली और साइमन कोवेल ने भी तालियां बजाकर टैलेंट की सराहना की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story