Logo
Viral Video: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक महिला टीचर के छुट्टी मांगने पर प्रबंधन ने अश्लील हरकत की। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Viral Video: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक कॉलेज के मैनेजर ने छुट्टी मांगने गई महिला टीचर के साथ बदसलूकी और अश्लील हरकतें की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वीडियो।

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि, एक शख्स अपने सामने बैठी महिला टीचर से अश्लीलता कर रहा है। शख्स कोई और नहीं बल्कि कॉलेज का मैनेजर है। इसका नाम रवि प्रताप गोयल बातया जा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मैनेजर ने इसे गलत ठहराया है और बदनाम करने की साजिश बताया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो हनुमान इंटर कॉलेज पुरन नगर का है। 

छुट्टी मांगने आई थी महिला टीचर
वीडियो में देखा जा सकता है की महिला टीचर आधे दिन की छुट्टी मांग रही है। इस पर मैनेजर महिला टीचर से एक शर्त मानने की बात कह रहा है। इस दौरान महिला टीचर पूछती है कि कौन सी शर्त है सर। जिस पर मैनेजर ने गाल पर ऊगली रखकर किस देने को कहता है। साथ ही वह कहता है कि बस पप्पी दे दो फिर छुट्टी का टेंशन खत्म। इस चीज पर महिला टीचर कहती है कि नहीं देंगी, यह तो गंदी बात है, यह सब हम नहीं कर सकते।

प्रबंधक ने दी सफाई
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लोगों ने कॉलेज के मैनेजर के व्यवहार को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे निंदनीय बताया है। कॉलेज प्रबंधक ने सफाई देते हुए बताया कि यह फेक वीडियो है। बदनाम करने के लिए वायरल किया जा रहा है। प्रबंधन ने बताया कि जो शिक्षिका बैठी थीं, वह उसकी रिश्तेदार हैं। शिक्षक और महिला टीचर के बीच जीजा-साली का रिश्ता है।

CH Govt hbm ad
5379487