Logo
election banner
Bengaluru Premium Parking Charge: बेंगलुरु में प्रीमियम पार्किंग चार्ज का साइन बोर्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Bengaluru Premium Parking Charge: कई जगहों पर कार पार्किंग के लिए शुल्क लिया जाता है। आपने भी 30 से लेकर 100 रुपये तक कार पार्किंग शुल्क चुकाया होगा, लेकिन प्रीमियम पार्किंग के नाम पर क्या कभी 1 घंटे के 1000 रुपये दिए हैं। ये पढ़कर एक बानगी आपको हंसी आ सकती है, लेकिन ये हकीकत है। सोशल मीडिया पर बेंगलुरु की एक प्रीमियम पार्किंग का साइन बोर्ड वायरल हो रहा है, जिसमें एक घंटे की कार पार्किंग का चार्ज 1000 रुपये बताया गया है। 

इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर रवि हांडा ने अकाउंट @ravihanda से पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है 'Premium Parking Rs 1000/- Per Hour' इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए रवि ने कैप्शन दिया है '1 घंटे की पार्किंग के लिए 1 हजार रुपये। यह पागलपन है!'

इसे भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: महिंद्रा शो रूम की 'शिकायत' करते हुए बच्चे ने पूछा बड़ा सवाल, आनंद महिंद्रा को कहना पड़ा 'You Are Right'

9 लीटर आ सकता है पेट्रोल
प्रीमियम पार्किंग के नाम पर 1000 रुपये के चार्ज को भले ही कई लोग आसानी से दे सकते हैं, लेकिन ये चार्ज कितना ज्यादा है, इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के किसी भी हिस्से में इतने रुपयों से लगभग 9 लीटर पेट्रोल खरीदा जा सकता है। 

बता दें कि आजकल कई सार्वजनिक जगहों जैसे मॉल, शोरुम में प्रीमियम पार्किंग की सुविधा दी जाने लगी है। सामान्य पार्किंग से अलग प्रीमियम पार्किंग का अतिरिक्त चार्ज वसूला जाता है।

पार्किंग चार्ज को लेकर दिलचस्प रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को किए जाने के बाद से ही इस पर काफी व्यूज मिल रहे हैं। अब तक इसे 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। इस पोस्ट पर यूजर्स दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'प्रीमियम पार्किंग में आपको क्या मिलता है? कार वॉश?'

इसे भी पढ़ें: Trending News: बाथरूम में 7 घंटे तक फंसी रही महिला, आई लाइनर और कॉटन स्वाब की मदद से निकली, हैरान कर देगा पूरा वाकया

दूसरे यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा 'जगुआर या फेरारी के मालिकों के लिए जरूर ये मामूली बदलाव है। ये एक तरीका है जिससे प्रीमियम कार के मालिकों के लिए पार्किंग रिजर्व रहे और दूसरे इस जगह पर अपनी गाड़ी खड़ी नहीं कर सकें।'

jindal steel
5379487