रॉयल एनफील्ड का नया स्पैशल एडिशन Meteor 350 हुआ लॉन्च- जानिए पुरे फीचर्स

गोवा में चल रहे Motoverse 2025 इवेंट में Royal Enfield ने Meteor 350 का नया Sundowner Orange स्पेशल एडिशन पेश किया
रॉयल एनफील्ड के इस एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 2.18 लाख रूपये रखी गई है
यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इसकी बुकिंग 22 नवंबर 2025 से शुरू हो जाएगी
स्टैंडर्ड Meteor में कई कलर मिलते हैं, लेकिन यह एडिशन सिर्फ एक खास ऑरेंज थीम में उपलब्ध है, जो देखने में काफी प्रीमियम फील देता है
पहली बार Meteor 350 पर ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। यह न सिर्फ मजबूत हैं, बल्कि लुक और राइड क्वॉलिटी दोनों को अपग्रेड करते हैं
राइडिंग अनुभव को आरामदायक करने के लिए कंपनी ने इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच ,एडजस्टेबल लीवर्स जिस फीचर्स जोड़े है
परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें वही 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है
फ्रेम, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम में कोई बदलाव नहीं है। RE ने सिर्फ स्टाइल और फीचर्स को अपग्रेड कर इसे स्पेशल बनाया है
More Stories