रॉयल एनफ़ील्ड ने एडवेंचर राइडर्स के लिए अपनी लोकप्रिय हिमालयन 450 का एक नया और बेहद स्टाइलिश मॉडल—Mana Black Edition भारत में पेश किया है। लगभग ₹3.37 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत वाले इस एडिशन की पहली झलक Motoverse 2025 में देखने को मिली, जहां इसे इसके बेहतरीन रग्ड लुक और फैक्ट्री-फिटेड एडवेंचर किट के लिए खूब सराहा गया