रॉयल एनफील्ड ने पेश किया Himalayan का नया ‘Manor Black Edition’ — अब और भी स्टाइलिश अंदाज में

रॉयल एनफ़ील्ड ने एडवेंचर राइडर्स के लिए हिमालयन 450 का एक नया और सुपर बोल्ड वर्जन—Mana Black Edition पेश किया है
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3,37,000 रूपये  रखी गई है, और इसे पहली बार Motoverse 2025 में दिखाया गया
इस एडिशन का नाम लिया गया है माना पास से—18,478 फीट की ऊंचाई वाला बेहद कठिन और रोमांचक रास्ता
बाइक पर हर तरफ ऑल ब्लैक फिनिश, मैट टेक्सचर और मस्कुलर स्टांस मिलता है
इस एडिशन की सबसे मजबूत बात यह है कि इसमें कई ऑफ-रोड एक्सेसरीज़ पहले से लगी मिलती हैं
बाइक में ब्लैक रैली हैंडगार्ड दिए गए हैं, जो कठिन रास्तों पर हाथों को पत्थरों व ब्रांचेस से बचाते हैं
इसमें खास रैली सीट मिलती है, जो बेहतर ग्रिप, ज्यादा कम्फर्ट और लंबे सफर में रिलैक्स्ड राइडिंग पोज़ीशन देती है
ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें रैली फ्रंट मडगार्ड दिया गया है, जो कीचड़, पानी और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतरीन रिजल्ट देता है
ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें रैली फ्रंट मडगार्ड दिया गया है, जो कीचड़, पानी और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतरीन रिजल्ट देता है
बाइक में ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स दिए गए हैं, इससे ऑफ-रोड पर स्टेबिलिटी बढ़ती है और पंचर की टेंशन कम हो जाती है
इस एडिशन में वही Sherpa 450 इंजन मिलता है जिसे एल्टीट्यूड, लो-RPM टॉर्क और रोज़मर्रा की राइडिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है
जो राइडर्स बिना एक्स्ट्रा एक्सेसरी खरीदे सीधे ट्रेल्स पर निकल जाना चाहते हैं, उनके लिए यह एडिशन सबसे परफेक्ट माना जा रहा है।
More Stories