Logo
election banner
Realme C65 5G: टेक कंपनी रियलमी भारतीय यूजर्स के लिए अपना नया फोन Realme C65 5G बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। यह एक बजट फ्रेंडली फोन है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम होगी। आइए जानते हैं Realme C65 5G के बारें में...

Realme C65 5G: रियलमी भारतीय यूजर्स के लिए साल 2024 में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर चुकी है। कंपनी अब Realme C65 5G फोन को भी भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही हैं। कंपनी के इस फोन को बजट फ्रेंडली डिवाइस बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम होगी। आइए जानते हैं Realme C65 5G के बारें में...

Realme C65 5G की कीमत
Realme ने पुष्टि की है कि Realme C65 5G फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। कंपनी का यह भी दावा है कि यह प्राइस सेगमेंट में "सबसे आसान और सबसे तेज़ एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन" होगा। हालांकि Realme ने अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन फोन की लॉन्चिंग इस महीने में ही होने की उम्मीद है। 

Realme C65 5G के फीचर्स 

  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 6जीबी डायनामिक रैम
  • 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
  • 15वॉट 5,000एमएएच बैटरी
  • 6.67″ 120हर्ट्ज़ एलसीडी डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर

Realme C65 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme के इस फोन को लेकर कई हफ्तों से अफवाहों का दौर जारी है। वहीं अब इस फोन की कुछ तस्वीरें और इसके स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गए है। इसके अनुसार Realme C65 5G का डिस्प्ले, बैटरी, स्टोरेज आदि मुख्य आकर्षण बताए गए हैं। यह फोन न केवल 5G कैपेबिलिटी के साथ इसकी परफोर्मेंस भी दमदार होगी। वहीं इस पोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प भी दिया जा सकता है। 

इस फोन में आपको डुअल रियर कैमरा सपोर्ट मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मिल सकता है। वहीं सेल्फी लेने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं अगर हम बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। साथ ही इसमें आपको 15वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है। 

 

5379487