Infinix Smart 8 Plus: इंफिनिक्स ने लॉन्च किया पावरफुल स्मार्टफोन, 90Hz डिस्प्ले, Helio G36, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Infinix Smart 8 Plus Launch In India: इंफिनिक्स ने भारत में अपने स्मार्ट 8 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह डिवाइस 6.6 इंच डिस्प्ले, 128 जीबी स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल सहित और भी कई दमदार फीचर्स के साथ आता है।;

Update:2024-01-28 13:57 IST
Infinix Smart 8 Plus भारत में लॉन्चInfinix Smart 8 Plus
  • whatsapp icon

Infinix Smart 8 Plus Launch In India: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड इंफिनिक्स लगातार अपनी स्मार्ट 8-सीरीज का विस्तार कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस लाइनअप के स्मार्ट 8 प्रो स्मार्टफोन को वैश्विक वेबसाइट पर लिस्ट किया। अब, ब्रांड ने इस लाइनअप में अपने एक और नए डिवाइस को शामिल किया है, जिसका नाम स्मार्ट 8 प्लस है। यह एक एंट्री लेवल डिवाइस है, जो दमदार फीचर्स से लैस है।

Infinix Smart 8 Plus के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस में 6.6 इंच का IPS LCD पैनल है जिसके सेंटर में एक पंच-होल है। यह डिस्प्ले 720 x 1612 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

डिवाइस हेलियो जी36 चिप द्वारा संचालित है, जिसे 4 जीबी LPDDR4x रैम और 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। अधिक स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा है। कंपनी ने फोन को पावर देने के लिए पावरफुल 6,000mAh की बैटरी देती है, जो USB-C पोर्ट के जरिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः धमाल मचाने आ रहा नया फोन: Vivo का नया फोन गीकबेंच पर लिस्ट, जल्द देगा दस्तक, जबरदस्त फीचर्स से होगा लैस

कैमरे के मोर्चे पर, डिवाइस में आगे की ओर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जबकि बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, एक AI लेंस और एक क्वाड-एलईडी फ्लैश है। इंफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस XOS 13-आधारित एंड्रॉयड 13 गो के साथ प्रीलोडेड आता है और इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, WI-FI 802.11ac, ब्लूटूथ और एक 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन मिलते हैं। स्मार्ट 8 प्लस का डायमेंशन 163.65 x 75.7 x 8.95mm और वजन 204 ग्राम है।

Infinix Smart 8 Plus: कीमत और उपलब्धता
हालांकि, Infinix ने अभी तक स्मार्ट 8 प्लस की कीमत और उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। जहां तक कलर की बात है तो इस फोन को चार ऑप्शन में आता है, जिसमें टिम्बर ब्लैक, गैलेक्सी व्हाइट और शाइनी गोल्ड कलर शामिल है।

Similar News