धमाल मचाने आ रहा नया फोन: Vivo का नया फोन गीकबेंच पर लिस्ट, जल्द देगा दस्तक, जबरदस्त फीचर्स से होगा लैस

Vivo Upcoming Smartphone
X
Vivo Upcoming Smartphone
Vivo Upcoming Smartphone: वीवो अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने पर काम कर रहा है। अपकमिंग डिवाइस को मॉडल नंबर Vivo V2343 के साथ गीकबेंच पर देखा गया है।

Vivo Upcoming Smartphone: चाइनीज स्मार्टफोन वीवो भारतीय बाजार में अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने ये खुलासा नहीं की है कि आने अपकमिंग डिवाइस कौन सा है। लेकिन वीवो के नए डिवाइस को मॉडल नंबर V2343 के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग से इस फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है।

Vivo का नया फोन गीकबेंच पर लिस्ट
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग डिवाइस का मॉडल नंबर Vivo V2343 होगा, जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 1.96GHz होगी। स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आएगा। कंपनी इसे अन्य स्टोरेज ऑप्शन में भी पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो का नया स्मार्टफोन लेटेस्ट वर्जन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

गीकबेंच स्कोर
गीकबेंच पर वीवो V2343 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 3164 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 7005 अंक हासिल किए। जिससे संकेत मिलते हैं डिवाइस बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। लिस्टिंग से Vivo V2343 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चला है, लेकिन अभी भी कई ऐसे विवरण हैं जिसका खुलासा होना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ेंः Vivo X100 Series भारत में लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

कब होगा लॉन्च?
संभावना है कि वीवो आने वाले हफ्तों या महीनों में आधिकारिक तौर पर V2343 मॉडल वाले डिवाइस की घोषणा कर सकता है। ऐसे में हम सभी को अभी इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन के लिए और इंतजार करना होगा।

Vivo X100 Series लॉन्च
वीवो ने हाल ही में भारतीय बाजार में वीवो एक्स 100 सीरीज का अनावरण किया है, जिसमें दो मॉडल शामिल है। वीवो एक्स 100 की शुरुआती कीमत 63,999 रुपए है और यह आज यानी 27 जनवरी से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story