HUAWEI ने Mate 70 Pro फोन किया लॉन्च: पावरफुल कैमरा और सुपरफास्ट चार्जिंग का सपोर्ट जीत लेगा दिल, जानें कीमत

Huawei Mate 70 Pro
X
Huawei Mate 70 Pro फोन दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च।
Huawei ने अपने नए Mate 70 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह फोन 50MP सुपर-फोकस कैमरा, 40MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 48MP सुपर-फोकस मैक्रो टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है।

Huawei Mate 70 Pro Launch: Huawei ने अपने नए Mate 70 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह डिवाइस दमदार फीचर्स और एडवांस कैमरा सेटअप के साथ आता है। इससे पहले हम HUAWEI Mate 70 Seriues के HUAWEI Mate 70 को कवर किया। अब, यहां Mate 70 Pro को कवर कर रहे हैं। आइए इस नए पावरफुल फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Huawei Mate 70 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Mate 70 Pro में 6.9-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी सुरक्षा Kunlun Glass द्वारा सुनिश्चित की गई है। फोन को पावर देने वाला 5,500mAh की बैटरी है, जो 100W सुपरफास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें तो यह फोन 50MP सुपर-फोकस कैमरा, 40MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 48MP सुपर-फोकस मैक्रो टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है। यह 4x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Realme Neo7 की कीमत आई सामने, पावरफुल बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्चिंग

कीमत और उपलब्धता
Huawei Mate 70 Pro की कीमत 6,499 युआन (लगभग 75,670 रुपए) से शुरू होकर 7,999 युआन (₹93,135) तक है। आपको बता दें कि इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गाय है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही ग्लेबल मार्केट में पेश किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story