Logo
boAt Airdopes 170 TWS Earbuds: बोट के Airdopes 170 TWS Earbuds अमेजन पर 67% की भारी छूट के साथ मात्र 1,499 रुपए में मिल रहे हैं। यह बड्स टोटल 50 घंटे का प्लेटाइम देते हैं।

boAt Airdopes 170 TWS Earbuds: क्या आप कोई नए एयर बड्स लेना चाहते हैं, तो boAt Airdopes 170 TWS Earbuds आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। अमेजन की डिस्काउंट डेज सेल में यह बड्स तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। यह ईयरबड टोटल 50 घंटे का प्लेटाइम देते हैं। चलिए इनकी कीमत और फीचर्स भी जान लेते हैं। 

boAt Airdopes 170 TWS Earbuds की कीमत 
अमेजन की सेल में बोट के इन बड्स की कीमत 4,490 रुपए से घटकर मात्र 1,499 रुपए रह गई है। इसके अलावा आप इन बड्स को मात्र 136 रुपए की मंथली नो कोस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। यह बड्स 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं। 

boAt Airdopes 170 TWS Earbuds के स्पेसिफिकेशन
बोट के यह बड्स टोटल 50HRS तक का प्लेटाइम प्रदान करते है, जिसमें प्रति ईयरबड 9HRS तक का प्लेटाइम शामिल है। इन बड्स में क्लीयर कॉलिंग के लिए ईएनएक्स टेक फीचर का उपयोग किया गया है, जो भारी शोर को कम करके स्पष्ट कॉल और म्यूजिक सुनिश्चित करता है। यह बड्स गेमिंग के लिए आर्दश है। कंपनी का कहना है कि ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है, जो केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 180 मिनट तक का प्लेटाइम प्राप्त कर सकते हैं। 

इन बड्स में कनेक्टिवी के लिए ब्लूटूथ v5.3 मिलता है। यह IWP टेक्नोलॉजी से  लैस है, जिससे ईयरबड्स को चालू करना आसान हो जाता है। इससे आप जैसे ही केस का ढक्कन खोलते ही बड्स चालू हो जाता है। एयरडोप्स 170 TWS में इमर्सिव ऑडियो के लिए 13 मिमी ऑडियो ड्राइवर्स और 4 माइक्रोफोन मिलते हैं। इसके अलावा बड्स में IPX4 जल प्रतिरोध फीचर की सुविधा भी है। 

 
ये भी पढ़ेः- गजब ऑफर! ₹19,999 की स्मार्टवॉच मात्र ₹2,999 में खरीदने का मौका, फटाफट करें ऑर्डर

5379487