ASUS New Laptop: दिग्गज टेक ब्रांड ASUS ने भारत में अपने नए लैपटॉप सीरीज को पेश करने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा कि है कि वह 13 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में तीन नए लैपटॉप ASUS Vivobook 14 Flip, ASUS Zenbook 14 और ASUS V16 को लॉन्च करेगा। इनमें डेडिकेटेड AI चिप्स, ASUS AI एप्लिकेशन और AI-enhanced गेमिंग जैसे कई शानदार फीचर्स होंगे। यहां हम इन लेटेस्ट डिवाइस के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
तीनों नए लैपटॉप में क्या होगा खास?
एसस के नए लैपटॉप, Copilot+PC लाइनअप का हिस्सा हैं, जो Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर (Series 2) द्वारा संचालित होंगे। इनमें 47 TOPS NPU परफॉर्मेंस और 12 cores/threads तक की पेशकश करते हैं। लैपटॉप में 3K रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस तक के ASUS Lumina OLED डिस्प्ले हैं। गेमिंग के लिए, ASUS V16 लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4050 GPU शामिल होगा।
ये भी पढ़े-ः Nothing ला रहा धांसू हेडफोन: ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ SGS डेटाबेस पर हुए लिस्ट!
जबकि अन्य मॉडलों के बारे में डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन ASUS V16 संभवतः वह मॉडल है जिसे ब्रांड ने दिसंबर 2024 में वापस अनावरण किया था। हम उम्मीद कर सकते हैं कि लैपटॉप में 16-इंच FHD IPS डिस्प्ले होगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 1920 x 1080 रिज़ॉल्यूशन और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, सैन्य-ग्रेड चेसिस के साथ होगा। अंदर की तरफ, हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह या तो Intel Core i5-13420H या Intel Core i7-13620H प्रोसेसर के साथ आएगा। प्रोसेसर को 8GB या 16GB 5600MHz DDR5 RAM और NVIDIA GeForce RTX 4050 Laptop GPU के साथ जोड़ा जाएगा।