Logo
election banner
Apple iPhone 14 Available Under rs 60000: अमेजन की साइट पर चल रही ग्रेट समर सेल में आईफोन 14 को 60 हजार रुपए से भी कम में लिस्ट किया गया है। इसमें बैंक ऑफर भी शामिल है। यहां ऑफर की पूरी डिटेल्स है।

Apple iPhone 14 Available Under rs 60000: अमेजन की साइट पर ग्रेट समर सेल (Amazon Great Summer Sale) लाइव है। इस सेल में एप्पल के कई प्रोडक्ट्स भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट हैं। इसमें सबसे आकर्षक ऑफर आईफोन 14 पर है। यह डिवाइस इस दौरान अमेजन की वेबसाइट पर 60 हजार रुपए से भी कम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Amazon Great Summer Sale में Apple iPhone 14 पर भारी छूट
iPhone 14 का 128GB वेरिएंट वर्तमान में अमेजन पर सिर्फ 58,999 रुपए में लिस्ट है। लेकिन ग्राहक आईसीआईसीआई या वन बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन के माध्यम से 2,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।

इसके बाद iPhone 14 की प्रभावी कीमत घटकर मात्र 56,999 रुपए रह जाती है। जो लोग पूरा भुगतान करना चाहते हैं, उनके लिए 750 रुपए की छूट भी उपलब्ध है। आपको बता दें कि, Apple ने पहली बार 2022 में A15 बायोनिक चिपसेट के साथ 79,990 रुपए की कीमत पर iPhone 14 को लॉन्च किया था।

Apple iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 14 में 6.1-इंच XDR OLED डिस्प्ले है जो डॉल्बी विजन, HDR10 और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए, यह IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ एक सिरेमिक शील्ड के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंः iPhone 15 का 512GB वेरिएंट हुआ 16 हजार सस्ता, Flipkart से 9 मई तक करें Order, जानें Offers

कैमरे के मोर्चे पर, Apple iPhone 14 में 12MP + 12MP रियर कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा है, जो यूजर्स को हाई क्वालिटी में वीडियो और क्लीन तस्वीर खींचता है। हैंडसेट A15 Bionic Chip, 6 Core Processor Processor से लैस आता है और यह iOS 16 के साथ प्री-लोडेड है।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Buds FE की कीमत धड़ाम, 5,500 रुपए सस्ते में ले आएं घर, Amazon से जल्द करें Order

Apple iPhone 14 क्यों खरीदें?
अगर आप एक स्टाइलिश और भीड़ में अलग दिखना चाहते हैं तो आप आईफोन को अपना बना सकते हैं। इसका लुक हर किसी को आकर्षित करता है। साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स एंड्रॉयड फोन से लाख गुणा बेहतर होते हैं। इसके हैक होने की भी संभावना कम होती है। इन सब के बावजूद हम किसी को भी फोन खरीदने की सलाह नहीं देते हैं। यह निर्णय आपका होना चाहिए और आपको इस बात का ख्याल होना चाहिए कि आपकी जरूरत क्या है।

jindal steel Ad
5379487