योगी सरकार का बड़ा निर्णय: लखनऊ विकास प्राधिकरण का होगा विस्तार, वाराणसी क्षेत्र के लिए बनेगा रीजनल डेवलपमेंट प्लान

BJP Shakti Vandan campaign in UP CM Yogi Adityanath
X
लखनऊ के शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास में शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें कई अहम निर्णय लिए गए। 

CM Yogi cabinet meeting decisions: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित आवास पर शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें वाराणसी (रामनगर), मुरादाबाद, हापुड़, रायबरेली, बरेली और लखनऊ जनपद की महायोजना-2031 का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसमें बताया गया कि स्टेट कैपिटल की तर्ज पर वाराणसी व आसपास के जिलों को जोड़कर रीजनल डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जाएगा। साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण का विस्तार पूरे जनपद में किया जाएगा।

बैठक में सरकार के अहम निर्णय

  • वाराणसी (रामनगर), मुरादाबाद, हापुड़, रायबरेली, बरेली और लखनऊ जनपद की महायोजना-2031 का प्रस्तुतीकरण हुआ। जल्द ही सर्वसहततिे से इसे लागू किया जाएगा।
  • नगरीय महायोजना में शामिल गांवों ग्रीन लैंड घोषित नहीं होंगे। आबादी की भूमि ग्रीन लैंड नहीं होगी।
  • स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर वाराणसी को केंद्र में रखते हुए सीमावर्ती जनपदों को जोड़कर रीजनल डेवलपमेंट प्लान बनेगा।
  • नगरों में यातायात प्रबंधन के लिए टैक्सी-ऑटो स्टैंड और स्ट्रीट वेंडर जोन तय कर मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएंगी।
  • रायबरेली में AIIMS सुविधा है। इसे महायोजना शामिल कर नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। तालाबों/पोखरों व अन्य जलाशयों का संरक्षण किया जाएगा।
  • कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज-झांगा मार्ग चौड़ीकरण के लिए 4493.79 लाख की स्वीकृति दी गई।
  • विकास प्राधिकरणों को नई संभावनाएं तलाशनी होंगी। नगर निगम अपना दायरा बढ़ाकर आय के नए स्रोत सृजित करें।
  • धार्मिक एवं आध्यत्मिक स्थलों के विकास को महायोजना का हिस्सा बनाकर इंडस्ट्रियल एरिया के पास श्रमिकों को लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास हों।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story