Logo
election banner
उत्तर प्रदेश में पुलिस के 60000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। लेकिन इसी बीच आयु सीमा में छूट का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है।

UP Police Constable Bharti: यूपी में युवा लंबे समय से पुलिस कांस्टेबल भर्ती(UP Constable Bharti) का इंतजार कर रहे थे। 24 दिसंबर 2023 को भर्ती बोर्ड ने नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया था। लेकिन सर्वेश पांडेय और अन्य 28 अभ्यर्थियों ने आयु में छूट को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका पर शीतकालीन अवकाश के बाद सुनवाई हो सकती है। 

कोर्ट पहुंची कांस्टेबल भर्ती
याचिका में कहा गया है कि 2018 के बाद अब यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती आई है, जबकि सुप्रीम कोर्ट में मनीष कुमार मामले में राज्य सरकार की तरफ से दाखिल एफिडेविट में 2017 से 2020 तक हर वर्ष 30 हजार भर्तियां निकालने की बात कही गई थी। 2018 में 41,520 और 49,568 की दो भर्तियां आई थीं, ऐसे में सरकार ने अपने वादे को पूरा नहीं किया है। इसलिए उम्र सीमा में छूट दी जाए। याचिका में आगे यह भी कहा गया है कि कुछ अभ्यर्थी जो 2018 भर्ती में अंडरएज थे, वे अब 2023 में ओवरएज हो गए हैं।

नोटिफिकेशन में यह है आयु सीमा
पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन में पुरुषों की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष और महिलाओं के लिए 18-25 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में पांच-पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना एक जुलाई, 2023 से होगी।

कल से शुरू होंगे आवेदन
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 27 दिसंबर से 16 जनवरी 2024 तक फॉर्म भर सकेंगे। वहीं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 निर्धारित की गयी है।

5379487