UP News: वाराणसी में पलटी बस, 20 लोग घायल; एक की मौत

Varanasi Bus accident
X
Varanasi Bus accident
UP News: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में अनियंत्रित बस पलट गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

UP News: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में अनियंत्रित बस पलट गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चोलापुर थाना क्षेत्र में बलरामगंज पेट्रोल पंप के ठीक सामने हादसा हुआ है।

108 एंबुलेंस की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा लाया गया है। कुछ लोगों को BHU में भी भर्ती कराया गया है। 108 एंबुलेंस की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है।

कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के अनुसार, कुछ घायलों का CHC चोलापुर में इलाज कराया जा रहा है। जिला अस्पताल में आए मरीजों को जरूरत पड़ने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भी रेफर किया जाएगा। गंभीर रूप से घायल दो मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया है। बाकी मरीजों को सीएचसी चोलापुर ले जाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story