संभल: बोलेरो ने बाइक और युवक को 2 किमी तक घसीटा, सड़क पर निकलती रही चिंगारी, देखें वीडियो

Sambhal Bolero Accident Video
X
Sambhal Bolero Accident Video
उत्तर प्रदेश के संभल में दर्दनाक घटना हो गई। बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो बाइक और युवक को घसीटते ले गई। देखिए वीडियो।

Sambhal Bolero Accident Video: उत्तर प्रदेश के संभल में दर्दनाक घटना हो गई। बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। युवक बाइक सहित बोलेरो में फंस गया। बोलेरो चालक ने गाड़ी रोकी नहीं बल्कि युवक को घसीटते ले गया। एक किमी तक घिसटने के बाद युवक सड़क पर गिर गया। बोलेरो ने बाइक को 2 किमी तक घसीटा। गंभीर घायल युवक की सोमवार (30 दिसंबर) को मौत हो गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सड़क पर दौड़ रही बोलेरो से चिंगारी निकल रही है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के असमोली बायपास की है।

ससुराल से घर जा रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद निवासी सुखबीर की संभल के बसला में ससुराल है। सुखबीर रविवार शाम को बाइक से ससुराल से घर जा रहा था। असमोली बायपास पर मुरादाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक बोलेरो में फंस गई। बाइक सवार युवक घिसटता गया। फिर सड़क पर गिर गया। बाइक 2 किलोमीटर तक बोलेरो सवार घसीटते हुए ले गया।

बोलेरो को तलाश रही पुलिस
बोलेरो के पीछे चल रही एक गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने हादसे का वीडियो बनाया। सूचना पर पुलिस पहुंची। बाइक सवार युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी का नंबर नोट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में बवाल: अवैध ठेले हटाने पहुंची नगर निगम टीम पर हमला, लोगों ने निगमकर्मियों को दौड़-दौड़ाकर पीटा

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को टक्कर मारती है। फिर बाइक को घसीटते हुए ले जा रही है। सड़क पर घसीटने से चिंगारी निकलने लगती है। हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story