UP Car Accident: तेज रफ्तार टैंकर ने कार में मारी टक्कर, बैंक मैनेजर और कैशियर सहित तीन की मौत, वाहन काटकर निकाले शव

Moradabad Car Accident
X
मुरादाबाद में टैंकर ने कार में मारी टक्कर, बैंक मैनेजर व कैशियर सहित तीन की मौत
UP Car Accident: मुरादाबाद-अलीगढ़ हाइवे पर सोमवार सुबह 11 बजे के करीब तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। डोमघर गांव के पास हुए हादसे में बैंक मैनेजर और कैशियर सहित तीन की मौत हो गई। यह लोग चंदौसी ड्यूटी करने जा रहे थे।

Moradabad Car Accident: मुरादाबाद-अलीगढ़ हाइवे पर कुंदरकी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक्सिस बैंक के मैनेजर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वह चंदौसी में पदस्थ थे। पुलिस ने वाहन में फंसे शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सड़क हादसा मुरादाबाद-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर डोमघर गांव में हुआ है। टैंकर इतना तेज था कि टक्कर के बाद मृतकों के शव कार चपक गए थे। दो लोगों की मौके पर जान चली गई, जबकि तीसरे रास्ते में दम तोड़ दिया। सभी लोग कार से चंदौसी जा रहे थे।

इनकी मौत हुई है
कार एक्सीडेंट में बैंक मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव, कैशियर दिव्यांशु और कुशालपुर मुरादाबाद निवासी अमित की मौत हुई है। पुलिस ने अमित का शव कार की बॉडी काटकर बमुश्किल बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।

बंदर को बचाने बेकाबू हुई कार
पुलिस की मानें तो तीनों लोग मुरादाबाद से ड्यूटी करने के लिए चंदौसी जा रहे थे। तभी रास्ते में बंदर सामने आया गया, उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हुई और सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर से टकरा गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story