Viral Video: मेरठ की शाही शादी में अंधाधुंध बंटा पैसा, दूल्हे को 2.56 करोड़ मिला दहेज, जूता चोरी करने पर साली को मिले 10 लाख

Meerut Royal Wedding VIDEO
X
Meerut Royal Wedding VIDEO
उत्तर प्रदेश के मेरठ की शाही शादी का वीडियो सामने आया है। दूल्हे को दहेज में ढाई करोड़ कैश दिए। जूता चोरी करने पर सालियों को 11 लाख रुपए दिए।

Meerut Royal Wedding VIDEO: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अनोखा मामला सामने आया है। शाही शादी में अंधाधुंध पैसा बांटा गया। दावा है कि दूल्हे को दहेज में 2 करोड़ 56 लाख रुपए दिए हैं। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि दूल्हे की सालियों को जूते चुराई में 11 लाख रुपए दिए हैं। निकाह पढ़ाने वाले को भी 11 लाख का नेक दिया है। शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो परतापुर NH-58 के एक नामचीन रिसॉर्ट् का बताया जा रहा है। वीडियो कहां का है? अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हरिभूमि भी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

पूरे मामले को ऐसे समझें
सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ वायरल हो रही जानकारी के मुताबिक, मेरठ के दिल्ली-देहरादून हाईवे यानी NH-58 पर स्थित एक रिसॉर्ट है। यहां मुस्लिम जोड़े की शादी का भव्य फ़ंक्शन हुआ था। बारात गाजियाबाद से मेरठ आई थी। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को इतनी मोटी रकम दी कि सबकी आंखें फटी रह गईं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि 2 करोड़ 56 लाख रुपए की रकम सूटकेसों में भरकर दी जा रही है। 8 लाख रुपए एक धर्म स्थल के लिए भी दिए गए।

इसे भी पढ़ें: Google के रास्ते पर चलने से मौत: बदायूं पुलिस ने टूटे पुल को पूरा दिखाने पर गूगल मैप को भेजा नोटिस

सूटकेसों में भरकर सौंपी रकम
वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हा पक्ष को नोटों से भरे सूटकेस सौंपते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में नीले रंग के दो और लाल रंग के एक सूटकेस में रकम भरकर दी जाती है। इसके बाद, एक थैले से 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां निकालकर गिनी जाती हैं। इसके बाद, गाजियाबाद के एक व्यक्ति को मस्जिद में दान के लिए 8 लाख रुपये दिए जाते हैं। वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story