CUET Exam Kanpur: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में छात्रों का हंगामा, कॉलेज प्रबंधन की गलती से वंचित हो गए कई छात्र

CUET Exam Kanpur: कानपुर में बिठूर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न-पत्र बांट दिया गया। जिसे लेकर छात्रों ने हंगामा कर दिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों को परीक्षा हाल में बंद कर दिया गया, जिससे कई लोग एक्जाम से वंचित हो गए।
Maharanapratap engineering college kanpur aur pharmaceutical me cuet paper leak kiya gaya hai aur hindi medium ke bachcho ka paper karaya nahi gaya hai please help me all student paper fad kar fake diye gaye @DMKanpur @DMKanpurDehat @MpgiOfficial @myogiadityanath @NTA_Exams @ pic.twitter.com/gOtrbvvqGJ
— ABHISHEK SINGH RAJAWAT(मोदी का परिवार) (@ABHISHE15503250) May 16, 2024
प्रदर्शनकारी छात्रों ने खिड़की के कांच तोड़कर बाहर निकले। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद परीक्षार्थी शांत हुए। फिलहाल, मामले की जांच के लिए कमेटी गिठत की गई है।
थाना बिठूर के चौकी क्षेत्र मंधना के अंतर्गत महाराणा प्रताप कॉलेज में हो रहे CUET EXAM में हिन्दी मीडियम व इंग्लिस मीडियम के पेपर आपस में एक्सचेंज होने के कारण CUET EXAM के निरस्त होने के संबंध में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री विजय ढुल द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/cV5lM3v87y
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) May 16, 2024
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने भी आश्वस्त किया है कि छात्रों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सेंटर की गलती से यह स्थिति बनी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को रिपोर्ट भेज दी गई है।