कानपुर एसीपी पर रेप का आरोप: IIT छात्रा ने लगाया गंभीर इल्जाम, पद से हटाए गए; जांच करेगी SIT

Kanpur ACP Rape Case
X
कानपुर के कलेक्टरगंज एसीपी मोहसिन खान पर IIT की एक रिसर्च स्कॉलर ने रेप का आरोप लगाया है।
Kanpur ACP Rape Case: कानपुर IIT की छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर रेप और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया। शिकायत के बाद एसीपी को पद से हटाया गया। पुलिस ने जांच शुरू की।  

Kanpur ACP Rape Case: कानपुर के कलेक्टरगंज एसीपी मोहसिन खान पर IIT की एक रिसर्च स्कॉलर ने रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि एसीपी ने प्यार और शादी के झूठे वादे करके उसका शारीरिक शोषण किया। एसीपी ने IIT में साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई के दौरान छात्रा से नजदीकी बढ़ाई। पीड़िता का आरोप है कि मोहसिन खान ने उसे अपनी पत्नी से तलाक लेने की झूठी बात कहकर विश्वास में लिया।

पुलिस ने आरोपी ACP को पद से हटाया
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ रेप और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह ने जांच की। आरोप सही पाए जाने के बाद एसीपी को उनके पद से हटाकर लखनऊ मुख्यालय भेज दिया गया।

SIT करेगी मामले की जांच
पुलिस ने इस मामले की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना इस टीम की नेतृत्व कर रही हैं। टीम में पांच सदस्य शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष और तेज़ी से की जाएगी। इस घटना ने कानपुर पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढें: कानपुर में कारोबारी की पत्नी की हत्या: 4 महीने से थी लापता, जिम ट्रेनर ने डीएम बंगले के पास शव दफनाया, गिरफ्तार

पीड़िता ने रखीं चार मांगे
छात्रा ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है। उसने कहा कि आरोपी और उसके सहयोगियों को IIT परिसर में प्रवेश न दिया जाए। साथ ही आरोपी के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत निष्पक्ष जांच की जाए। छात्रा ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की अपील की है।

ये भी पढें: कानपुर: 4 साल से बंद मदरसे में मिला बच्चे का कंकाल, हत्या या फिर भूख से हुई मौत? पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा राज

IIT प्रशासन ने मामले पर क्या कहा?
IIT कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने कहा कि संस्थान छात्रा को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में IIT पूरा सहयोग कर रहा है। इस घटना ने IIT और पुलिस विभाग दोनों को हिलाकर रख दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story