Road Accident: तेज रफ्तार डबल डेकर बस की ट्रक से भिड़ंत; महाकुंभ जा रहे 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत 

Jaunpur Road Accident
X
Jaunpur Road Accident
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण हादसा हो गया। बुधवार (19 फरवरी) की रात तेज रफ्तार डबल डेकर बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। दिल्ली से महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की मौत हो गई।

Jaunpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण हादसा हो गया। दिल्ली से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। बुधवार (19 फरवरी) की रात तेज रफ्तार डबल डेकर बस आगे चल रहे चावल लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 40 लोग घायल लोग घायल हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। एक्सीडेंट बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में हुआ।

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस दिल्ली से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही थी। गुरुवार तड़के चार बजे तेज रफ्तार बस सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बस चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। 40 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: हरदोई में हड़कंप: बाइक पर साले-बहनोई; अचानक बजी फोन की घंटी, कॉल रिसीव कर बोला हैलो...बस मोबाइल ब्लास्ट

बस में 54 लोग थे सवार
जानकारी के मुताबिक, बस में 54 लोग सवार थे। सभी लोग 15 फरवरी को दिल्ली से निकले थे और 21 फरवरी को कुंभ से वापसी थी। बस में सवार एक महिला यात्री ने बताया कि हम सब सो रहे थे। इसी दौरान बस ड्राइवर ने ट्रक को टक्कर मार दी। मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इन जिलों में भी हादसे, कई लोगों की मौत
जौनपुर के बदलापुर में एक और हादसा हुआ। झारखंड से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी सुमो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए। रामपुर में तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। सीतापुर-लखीमपुर स्टेट हाईवे पर उल्जापुर के पास यात्रियों से भरी मारुति वैन गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story