Ghaziabad Crime: किराना कारोबारी से बीच सड़क पर लूट, 4 बदमाश बंदूक की नोक पर ₹12 लाख छीनकर फरार

Azamgarh Crime News
X
Azamgarh Crime News
Ghaziabad Crime: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात हुई। दुकान बंद कर लौट रहे कारोबारी को बदमाशों ने निशाना बनाया। कार रुकवाई और बंदूक की नोंक पर 12 लाख लूटकर फरार हो गए।

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मंगलवार रात नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने किराना कारोबारी को निशाना बनाया। दुकानबंद कर कार से घर लौट रहे कारोबारी को बदमाशों ने रोका। तमंचे की बट से गाड़ी के शीशे तोड़े और 12 लाख लूटकर फरार हो गए। सनसनीखेज वारदात गाजियाबाद-नोएडा के बॉर्डर पर हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और लूट का मुकदमा दर्ज किया।

बाइक सवार बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम
विजयनगर सेक्टर-9 निवासी अभिषेक अग्रवाल किराना कारोबारी हैं। अभिषेक नोएडा के बहलोलपुर में परचून सामान की दुकान करते हैं। मंगलवार रात को अभिषेक दुकान बंद करके कार से गाजियाबाद आ रहे थे। छिजारसी अंडरपास पर बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर कार रुकवा ली। तमंचे की बट से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और कार में रखा बैग लूटकर फरार हो गए।

बदमाशों की तलाश कर रही टीमें
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पूछताछ में अभिषेक ने पुलिस को बताया कि बैग में 12 लाख रुपए से ज्यादा कैश था। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story