15 दिन पहले सात फेरे: दहेज में कार नहीं मिली तो पत्नी की हत्या, ससुर को फोन कर कहा-'बेटी की लाश उठा ले जाओ'

Firozabad Crime News
X
Firozabad Crime News
यूपी के फिरोजाबाद में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। दहेज में कार नहीं मिली तो शादी के 15 दिन बाद पत्नी का मर्डर कर दिया।

Firozabad Crime News: दहेज में कार नहीं मिली तो शादी के 15 दिन बाद पत्नी की दर्दनाक हत्या कर दी। नवविवाहिता की मौत के बाद पति ने अपने ससुर को फोन कर कहा कि 'आपकी बेटी की हत्या कर दी है'। महिला के मायके वाले जब पहुंचे तो ससुराल के लोग फरार हो चुके थे। बेटी का शव जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सनसनीखेज मामला फिरोजाबाद के भीकमपुर मेघपुर थाना रामगढ़ का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

14 जुलाई को हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, बिछवां थाना क्षेत्र के तिसौल निवासी उदयवीर सिंह ने अपनी बेटी अनामिका (28) की शादी 14 जुलाई को अतुल कुमार (30) पुत्र रमेशचंद्र निवासी भीकमपुर मेघपुर थाना रामगढ़ के साथ की थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही महिला का पति अतुल कुमार, ससुर रमेश चंद्र, सास मिथलेश, जेठ जितेंद्र सिंह अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।

या गाड़ी लेकर आओ या फिर 15 लाख
मृतका के पिता उदयसिंह ने पुलिस को बताया कि विवाह के अगले दिन उनकी बेटी ने फोन कर अतिरिक्त दहेज के लिए ताना मारने की शिकायत की थी। उनकी बेटी ने बताया था कि ससुराल के लोग कहते हैं कि तेरे बाप ने बड़ी बहन को शादी में चार पहिया गाड़ी दी और तुझे कुछ नहीं दिया। या तो गाड़ी लेकर आ या गाड़ी के 15 लाख रुपए। इसे लेकर उसके साथ मारपीट भी की।

एक दिन पहले क्या हुआ
28 जुलाई की रात 1 बजे पति अतुल ने नवविवाहिता के पिता उदयसिंह को फोन कर कहा कि अपनी लड़की को समझा लो नहीं तो गला दबाकर मार दूंगा। उसके बाद उसका फोन कट गया। उदयसिंह ने वापस फोन किया तो उठाया नहीं। सोमवार सुबह 4 बजे अतुल ने अपने ससुर उदयसिंह को फोन कर कहा कि 'आपकी बेटी की हत्या कर दी है, लाश उठा कर ले जाओ'। लड़की के घर वाले पहुंचे तो ससुराल वाले फरार हो चुके थे। पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story