गाजियाबाद की केमिकल फैक्ट्री में आग: रुक-रुककर होते रहे धमाके, आसपास की तीन फैक्ट्रियां खाक, 12 खाली कराईं 

Ghaziabad chemical factory Fire Incident
X
गाजियाबाद की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग।
Ghaziabad Fire Incident: गाजियाबाद ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आसपास की तीन फक्ट्रियां जलकर खाक हो गईं। शनिवार सुबह 11 बजे से ही आग बुझाने का प्रयास जारी है, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Ghaziabad Fire Incident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार सुबह 11 बजे केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में आगजनी की इस घटना के दौरान रुक-रुक कर ब्लास्ट होते रहे। धमाकों के बीच बिकराल होती आग ने आसपास की दो अन्य फैक्ट्रियों को चपेट में ले लिया। प्रशासन ने इलाके की 12 फैक्ट्रियां खाली करवा दी है।

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझने के लिए 50 से ज्यादा टैंकर मंगाए गए हैं। समीपी के जिलों से फोम टेंडर मंगवाए गए, लेकिन आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत कर आग की लपटों के बीच फंसे 3 कर्मचारियों को किसी तरह बाहर निकाला। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल भी मौके पहुंचे।

आग बुझाने में जुटी फायर फाइटर्स की टीम
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया, ट्रोनिका सिटी सेक्टर A-3 के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी, जो केमिकल के चलते तेजी से फैल गई। जिससे 3 फैक्ट्रियां राख हो गईं। संपर्क फैकेजिंग व एक अन्य फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। आसपास की 12 फैक्ट्रियां खाली कराकर पब्लिक को दूर कराया गया है। 50 से ज्यादा फायर फाइटर्स व कर्मचारियों की टीम आग बुझाने में लगी है।

50 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत
फायर ऑफिसर ने बताया, जिस फैक्ट्री में आग लगी, वहां 50 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत थे। आग लगते ही बाहर भागकर जान बचाई। बगल की फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया, मॉर्निंग शिफ्ट में काम कर रहे थे। तभी अचानक ग्राउंड फ्लोर पर शोर होने लगा। आगजनी की जानकारी लगी तो सभ लोग कामकाज छोड़कर बाहर भागे। तीसरे फ्लोर पर 3 कर्मचारी फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।

नोएडा में भी लगी आग
नोएडा के सेक्टर-67 स्थित बी ब्लाक की कंपनी में भी आग लग गई है। यहां दमकल की 8 गाड़ियां भेजकर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आगजनी की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की लपटें इतनी भयंकर हैं कि 2 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story