ईद-उल-फितर: सहारनपुर में नमाज के बाद लहराया फिलिस्तीन का झंडा; मेरठ, हापुड़, नूह और मुराबाद में विवाद 

Palestine flag hoisted in Saharanpur
X
ईद-उल-फितर: सहारनपुर में नमाज के बाद लहराया फिलिस्तीन का झंडा; मेरठ, हापुड़, नूह और मुराबाद में विवाद 
Eid-ul-Fitr 2025: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए। नूह, मेरठ, हापुड़ और मुरादाबाद में भी मामूली झड़प सामने आई है।

Eid-ul-Fitr 2025: ईद-उल-फितर पर भारत में कई रंग देखने को मिले। राजस्थान में भगवाधारियों ने पुष्पवर्षा कर रोजेदारों का स्वागत किया। लेकिन यूपी और हरियाणा में देश विरोधी गतिविधियां देखने को मिलीं। सहारनपुर के घंटाघर पर एकत्रित लोगों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए। नूह में दो पक्षों में विवाद हो गया।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिन लोगों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए हैं, उनके हाथों में हरे रंग के झंडे के झंडे भी देखे गए। कुछ लोग फिलिस्तीन के झंडे भी लिए थे। नारेबाजी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। नारेबाजी करने वाले चिन्हित किए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, सहारनपुर में कुछ युवा जुलूश के रूप में घंटाघर पहुंचे और फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। यह लोग हाथों में हरे और फिलिस्तीन के झंडे लहरा रहे थे। कुछ ने ‘गाजा’ लिखी टी-शर्ट भी पहन रखी थी। कुछ देर तक हुड़दंग करते हुए गोल-गोल चक्कर लगाते रहे।

नूंह में लहराया फिलस्तीन झंडा
हरियाणा के नूंह में भी ईद पर फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया। घासेड़ा गांव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नमाज से पहले कुछ लोग फिलिस्तीनी झंडा लहराकर शांति की अपील कर रहे हैं। यह लोग गाजापट्टी पर हमले रोकने और मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की मांग करते देखे गए।

मेरठ में भी लहराया विवादित पोस्टर
मेरठ में भी ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पोस्टर लहराए। इसमें लिखा था कि सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते, लेकिन हिन्दू सड़कों पर होली मनाते हैं। शिवरात्रि मनाते हैं। कांवड़िया सड़क पर निकलता है। रामनवमी जुलूस सड़क पर निकालते हैं। दिवाली और गणेश चतुर्थी भी सड़कों पर मनाते हैं।

मुरादाबाद में पुलिस से तीखी बहस
मुरादाबाद में नमाज के दौरान पुलिस से तीखी बहस हो गई। ईदगाह में स्थानाभाव के चलते पुलिस ने रोक रही थी। जिससे लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। वहीं मझोला क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ है। जयंतीपुर रोड पर सेंट जॉन गली में मामूली बात पर कुछ लोग पथराव करने लगे। पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर शांति व्यवस्था कायम की है।

हापुड़ में नमाज के बाद झड़प
हापुड़ में ईदगाह में नमाज के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। चप्पल रखने को लेकर हुए इस विवाद में दोनों पक्ष के लोगों को चोंट आई है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद अशांति फैलाने वालों को हिरासत में लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story