बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया हीरे का मुकुट: 47 लाख के मुकुट में जड़े 2294 हीरे, भगवान शिव की खूबसूरत मूर्ति

diamonds Crown for Baba Vishwanath
X
काशी में बाबा विश्वनाथ को अर्पित हीरे का मुकुट।
Baba Vishwanath Varanasi: वारणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में 23 नवम्बर 2023 को भी एक भक्त ने खूबसूरत मुकुट दान किया था। मंगलवार 30 जुलाई को बेंगलुरु की महिला श्रद्धालु ने 2294 हीरे जड़े मुकुट अर्पित किया है।

Baba Vishwanath Varanasi: उत्तर प्रदेश के काशी में मंगलवार को एक भक्त ने बाबा विश्वनाथ को हीरे का मुकुट अर्पित किया है। 2294 हीरे जड़ित इस मुकुट की कीमत 47 लाख से अधिक बताई जार रही है। विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि मुकुट संस्था से जुड़ी बेंगलुरु की अनिता ने दिया।

पूजा-अर्चना कराने वाले विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने बताया, मुकुट में 2294 हीरे जड़े हैं। इसके अलावा मुकुट में 300 ग्राम से ज्यादा 18 कैरेट का सोना लगा है। साथ ही भगवान शिव की खूबसूरत आकृति बनी हुई है।

गत वर्ष मिला था 400 ग्राम सोने मुकुट
काशी विश्वनाथ मंदिर में 23 नवम्बर 2023 को भी एक भक्त ने इस तरह का खूबसूरत मुकुट अर्पित किया था। 400 ग्राम सोने से बने उस मुकुट की कीमत 35 लाख से ज्यादा थी। उसमें भी रत्न जड़े हुए थे। यह मुकुट हैदराबाद के सामवेद सनमुख शर्मा ने भेंट किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story