यूपी में भीषण हादसा : बिजनौर में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Bijnor Car Accident : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (24 नवंबर ) रात यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। हादसे में 8 माह की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग मेला देखकर लौट रहे थे। मृतकों में मां-बेटियां और बुआ शामिल हैं।
बिजनौर जिले के नहटौर थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट शुक्रवार रात 10:30 बजे हुआ है। स्कॉर्पियो नजीबाबाद से नहटौर तरफ आ रही थी। तभी ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। हादसे में गांव चक नसीरपुर निवासी सुल्तान (35) पुत्र असरफ की पत्नी गुलअफ्सा, उनकी बेटियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौत हो गई। जबकि, सुल्तान और उसका बेटा साद और भांजी आदिबा गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों की हालत गंभीर
सुल्तान अपनी पत्नी-बहन और बेटियों साथ मेला देखने के लिए गया था। मेला से लौटते समय उनकी कार पेड़ से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।