UP News: बागपत में होटल कर्मचारी का रोटियों पर थूकने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Baghpat spitting on rotis case
X
बागपत में होटल कर्मचारी द्वारा रोटियों पर थूकने का वीडियो वायरल।
UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मुस्लिम होटल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। होटल के एक कर्मचारी द्वारा रोटियां बनाते समय उन पर थूका जा रहा है।

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मुस्लिम होटल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। होटल के एक कर्मचारी द्वारा रोटियां बनाते समय उन पर थूका जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि युवक रोटियां बनाते वक्त उन पर थूक रहा है और फिर उन्हीं रोटियों को तंदूर में डाल रहा है। बागपत पुलिस जांच में जुटी है।

थूकने का वीडियो वायरल
यह वीडियो केवल 19 सेकेंड का है, इसमें युवक दो रोटियों पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और स्थानीय लोग इसे लेकर चिंतित हैं।

खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों का उल्लंघन
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बागपत में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी खाद्य पदार्थों में अस्वच्छता की प्रथाओं से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना को लेकर शहर कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी ने बताया कि पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह घटना खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों का गंभीर उल्लंघन है। खाद्य पदार्थों में इस तरह की अस्वच्छता न केवल लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि यह खाद्य सुरक्षा कानूनों का भी उल्लंघन है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story