Ayodhya Ram Mandir: कैलिफोर्निया से एम्बुलेंस, नेपाल के जनकपुर से सोने-चांदी के जेवर, प्राण-प्रतिष्ठा पर दुनियाभर से भेंट

Ayodhya Ram Mandir:अयोध्या में भव्य राम मंदिर मंदिर और 22 जनवरी को उसमें रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दुनियाभर में उत्साह का माहौल है। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हर जगह विशेष अनुष्ठान की तैयारी है। दुनियाभर से लोग भेंट लेकर पहुंच रहे हैं। सोमवार को कैलिफोर्निया के भक्त ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के लिए एम्बुलेंस भेंट की है। इससे पहले नेपाल के जनकपुर से बड़ी संख्या सोने चांदी के ज्वैलरी लेकर भक्त पहुंचे थे।
#WATCH उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कैलिफोर्निया के भक्तों द्वारा दान की गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/srl610AcpS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024 श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाते हुए कहा शिष्यों ने यहां आने वाले लोगों के लिए एम्बुलेंस और शव वाहन नगर निगम को समर्पित किया है। सेवा की यह भावना ऐसे ही बढ़ती रहनी चाहिए। यह न सिर्फ समाज की जागरूकता का परिचायक होगा, बल्कि दुनिया में भारत की एक अलग पहचान बनाएगा।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Devotees who came from Janakpur, Nepal handed over the 'Bhaar' to Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra General Secretary Champat Rai ahead of the 'Pran Pratishtha' ceremony of Ram Temple on January 22 pic.twitter.com/JGYlKNgK5V
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 6, 2024 मप्र-छग, गुजरात और बिहार से भी आई भेंट
अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के लिए अहमदाबाद के भक्तों ने पीतल का ध्वज पोल और छत्तीसगढ़ के भक्तों ने 1300 टन चावल भेजा है। बड़ोदरा से सबसे बड़ी अगरबत्ती बनाकर भेजी है। बिहार और हरियाणा के भक्तों ने भी चावल की विशेष भोग भेजी है। इसी चावल से प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान के लिए भोग बनेगा। इसके अलावा रतलाम के एक व्यापारी ने पांच किलो चांदी का दीपक बनवाया है।
