Ayodhya Meera Manjhi: प्रधानमंत्री मोदी चाय पीकर गए तो मीरा मांझी का बन गया एक और कार्ड, DM नीतीश ने घर जाकर सौंपा

Ayodhya Mira Manjhi got Ayushman health card: 'मेरे घर तो भगवान आ गए। जब तक जिंदा रहूंगी, यह क्षण याद रहेगा...।' ये शब्द अयोध्या की मीरा मांझी के हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या पहुंचकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, 2 अमृत भारत और 6 वंदेभारत ट्रेन और महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत 15,700 करोड़ की सौगात दी। इस यात्रा में पीएम मोदी दलित मीरा मांझी के घर भी पहुंचे। उन्होंने चाय पी और मीरा के परिवार वालों से बात भी की। वे चाय पीकर गए। कुछ ही पल में मीरा मांझी की झोली में एक और सरकारी योजना आ गई। मीरा का आयुष्मान कार्ड बन गया।
Watch Video...
गैस मिला, बिजली मिली, अनाज मिला, घर मिला और पानी भी मिला…
— Vinod Sonkar (@BJPVinodSonkar) December 30, 2023
बहन मीरा मांझी के घर प्रधान सेवक। #नए_भारत_की_नई_अयोध्या pic.twitter.com/qBsiyzvgX8
खुद डीएम पहुंचे मीरा के घर
आयुष्मान कार्ड देने के लिए खुद डीएम नीतीश कुमार मीरा मांझी के घर पहुंचे। आयुष्मान कार्ड जारी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से आदेश जारी हुआ था। जिसमें लिखा था कि अयोध्या निवासी मीरा पत्नी सूरज कुमार, पता-756 कंधरपुर को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आच्छादित किए जाने का निर्णय लिया गया है। अत: मीरा को यथाशीघ्र आयुष्मान कार्ड निर्गत कराकर अवगत कराएं। इस योजना के तहत अब मीरा को 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मिलेगी।

पीएम मोदी ने की थी मुलाकात
मीरा मांझी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाते वक्त मीरा मांझी के घर पहुंचे थे। मीरा का घर लता मंगेश्कर चौक क्षेत्र में है। पीएम ने मीरा और उनके परिवार का हाल जाना। परिवार के साथ बैठकर चाय पी। पीएम ने पूरे परिवार को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण भी दिया। मीरा मांझी फूल बेचती हैं। पीएम मोदी को जब यह बताई तो उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने से उनका फूल का कारोबार अच्छा चलेगा।
मीरा ने बनाया था दाल-चावल
मीरा कहती हैं कि उन्हें यह नहीं बताया गया था कि प्रधानमंत्री आने वाले हैं। पहले बताया गया था कि कोई नेता आने वाले हैं। खाना खाएंगे। इसलिए उन्होंने दाल-चावल बनाया था। पीएम मोदी ने चाय पीने की इच्छा जताई थी। मीरा ने कहा कि मेरे घर भगवान आ गए। कभी सपने में भी नहीं सोचा था प्रधानमंत्री मेरे घर आएंगे।