आगरा में भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को कई मीटर तक घसीटा, महाकुंभ से लौट रहा परिवार खत्म

Agra Road Accident
X
Agra Road Accident
उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार (26 जनवरी) आधी रात को ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में महाकुंभ से दिल्ली लौट रहे पति-पत्नी और दो बच्चे की मौत हो गई।  

Agra Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार (26 जनवरी) आधी रात को तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में जा पहुंची। सामने से स्पीड में आ रहे ट्रक ने कार को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में महाकुंभ से दिल्ली लौट रहे पति-पत्नी और दो बच्चे की मौत हो गई। एक्सीडेंट फतेहाबाद इलाके में हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला।

संगम में स्नान के बाद दिल्ली लौट रहा था परिवार
दिल्ली निवासी ओमप्रकाश आर्य अपनी हुंडई कार से पत्नी पूर्णिमा और दो बच्चों-बेटी आहना और 4 साल के बेटे विनायक के साथ महाकुंभ गए थे। संगम में स्नान के बाद पूरा परिवार रविवार रात को वापस दिल्ली लौट रहा था। ओमप्रकाश खुद कार ड्राइव कर रहे थे। फतेहाबाद के पास रविवार रात 1 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कई फीट तक उछली। फिर सड़क की दूसरी लेन में पहुंच गई। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने कार को रौंद दिया।

इसे भी पढ़ें: कोहरे का कहर: तेज रफ्तार कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत, शादी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

गेट तोड़कर शव बाहर निकाले
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। कार में अंदर फंसे परिवार को गेट तोड़कर बाहर निकाला। सभी की कार के अंदर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के पास मिले कागजों और मोबाइल की मदद से रिश्तेदारों को सूचना दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि झपकी आने और तेज स्पीड की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बदायूं में बोलेरो बनी आग का गोला
बदायूं में मथुरा हाईवे पर कछला पुल के पास बड़ी घटना हो गई। राजस्थान से अस्थि विसर्जन के लिए कछला गंगा आए यात्रियों की बोलेरो अचानक आग का गोला बन गई। हालांकि, सूझबूझ दिखाते हुए सभी यात्रियों ने समय रहते कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। घटना के समय कार में सवार लोग राजस्थान से अपने परिजनों की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए कछला गंगा आए थे। अचानक कार में तकनीकी खराबी आ गई। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। कार में सवार यात्रियों ने सतर्कता दिखाते हुए कूद कर अपनी जान बचा ली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story