बाड़मेर में दो बच्चों के साथ बावड़ी में कूदी महिला: तीनों की मौके पर मौत, राशन को लेकर हुआ था विवाद

Bhopal teacher suicide Case
X
Bhopal teacher suicide Case
Rajasthan News: बाड़मेर जिले में परिवार के झगड़े को लेकर एक मां दो मासूमों के साथ हौद में कूद गई। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Rajasthan News: बाड़मेर जिले में परिवार के झगड़े को लेकर एक मां दो मासूमों के साथ हौद में कूद गई। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा स्कीम से मिले गेहूं के दो कट्‌टों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। महिला के परिजनों ने पुलिस रिपोर्ट में ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज कराया है।

यह घटना मंगलवार शाम को बाड़मेर जिले के नागणा थाना क्षेत्र के सिंधियों की ढाणी की है। जानकारी के मुताबिक महिला रहमत (28) पत्नी शकूर खान का काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। विवाद के बाद मंगलवार की शाम रहमत ने अपनी दोनों बच्चियों के साथ घर से करीब एक किलोमीटर दूर जाकर हौद में कूद गई।

दो बच्चों के साथ कूदी महिला
परिजनों को जब घर में काफी देर तक बच्चे व महिला नहीं दिखाई तो उसके पति और परिजनों ने इधर-उधर ढूंढ़ना शुरू कर दिया, लेकिन मिली नहीं। परिजन ढूंढते हुए टांके के पास जब पहुंचे तो वहां पर बाह चप्पल पड़ा मिला। इस दौरान काफी अंधेरा भी रहा जिसकी वजह से काफी देर तक दिखाई नहीं दिए। लेकिन पास में देखा तो हौद के अंदर ही मां के साथ दोनों बच्चे पड़े नजर आए। जिसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया।

बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस (ASP) ने बताया कि एक महिला ने अपने दो बच्चों को पहले टांके में डाल दिया। फिर उसने भी कूदकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले मृतका ने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन 2 महीने पहले ही दोनों के बीच राजीनामा हो गया था। महिला की शादी 10 साल पहले हुई थी। जिसका एक लड़का व एक लड़की थी।

पति-पत्नी के बीच गेहूं के कट्टे को लेकर हुआ था झगड़ा
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को पति खाद्य सुरक्षा से मिले गेहूं के दो कट‌्टे लेकर आया था। जिसमें एक कट‌्टा खुद के लिए दूसरा कट्‌टा अपने माता-पिता के राशन से लाया था। एक कट्‌टा माता-पिता को देने के लिए जा रहा था। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद महिला अपने दो बच्चों को लेकर सुसाइड कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story