जिसके लिए परिवार को दिया धोखा उसने ही मार डाला: शादी के एक माह बाद पत्नी की हत्या, ससुर से कहा-'मैंने तुम्हारी बेटी को मार दिया'

Murder Case
X
Murder Case
राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक मामला सामने आया है। लव मैरिज के एक माह बाद पति ने पत्नी की धारदार हाथियार से हत्या कर दी। पत्नी को मारने के बाद युवक ने ससुर को फोन कर कहा-मैंने आपकी बेटी को मार दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जयपुर। शराब पीने के बाद पति की पत्नी से विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पहले तो लाठियों से पत्नी को पीटा फिर गुस्से में आकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अपने ससुर को फोन कर कहा- मैंने आपकी बेटी को मार दिया है। दोनों ने 1 महीने पहले ही घर से भाग कर लव मैरिज की थी। मामला झालावाड़ के दागीपुर थाना क्षेत्र के गोगड़ी गांव का का है। ससुर की शिकायत पर पुलिस ने दामाद पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, गोगड़ी में रहने वाले राजाराम (22) ने अपनी पत्नी सुनीता (18) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

पूरा मामला: पहले सगाई, फिर अनबन, एक माह पहले भागकर शादी
बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि पिछले 2023 में सुनीता और राजाराम की सगाई हुई। सगाई के बाद कुछ अनबन हो गई।घरवालों ने फैसला किया कि दोनों की शादी नहीं करेंगे। इसके बाद सुनीता और राजाराम के बीच फिर बात होने लगी। दोनों की फोन पर अक्सर बात होती रहती थी। परिवार वाले राजी नहीं हुए तो दोनों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला किया। 10 फरवरी को दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। शादी करने के बाद अपने घर पहुंचे और घरवालों को मनाया। जिसके बाद दोनों के परिजन शादी के लिए मान गए।

शराब पीकर आए दिन करता था झगड़ा
लड़की के पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि बेटी से अक्सर हमारी बात होती थी। रविवार को ही सुनीता ने बताया था कि राजाराम शराब पीकर घर आता है। वह आए दिन मेरे से गाली-गलौज कर मारपीट करता है। सोमवार रात को बात इतनी बढ़ गई कि राजाराम ने पहले तो लाठियों से मारा, इसके बाद एक धारदार हथियार से सिर पर मारा। जिससे उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद राजाराम ने ही फोन कर कहा था कि तुम्हारी बेटी को मैंने मार दिया है। इसके बाद बाबूलाल मौके पर पहुंचे। देखा तो सुनीता घर में पड़ी थी।

खेती-किसानी करता है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजाराम अपनी पत्नी के साथ गोगड़ी गांव में रहता है। वह खेती का काम करता है। राजाराम के माता-पिता रामगंजमंडी के पास मजदूरी करते हैं। सूचना पर वे भी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story