RU News: राजस्थान यूनिवर्सिटी पर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने छात्र नेता को हिरासत में लिया; पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप

RU News
X
राजस्थान यूनिवर्सिटी पर चुनाव कराने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
RU News: राजस्थान में गुरुवार 18 जुलाई को राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर सभी छात्र संगठनों का चुनाव कराने को लेकर संयुक्त प्रदर्शन किया। जिसमें पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया है।

Rajasthan News: राजस्थान में गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर सभी छात्र संगठनों का चुनाव कराने को लेकर संयुक्त प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसी दौरान छात्र नेता और पुलिस के बीच बहस हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिया है।

राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर लगातार कई संगठन हमेशा से आवाज उठा रहे हैं। सरकार से भी कई बार चुनाव कराने को लेकर बात रखी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन वर्तमान की भजनलाल सरकार ने अभी तक यह फैसला नहीं ले पाई है कि चुनाव कराने हैं या नहीं।

खबर अपडेट की जा रही है...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story