Rajasthan State Highway: केंद्र सरकार से इस हाईवे को मिली बड़ी सौगात, जल्द होगा काम शुरू

Rajasthan State Highway: केंद्र सरकार ने राजस्थान के सिरोही जिले में खस्ताहाल पड़े रेवदर-मंडार स्टेट हाईवे की मरम्मत करने के लिए स्वीकृति दे दी है। इसमें काफी वाहनों की आवाजाही थी लेकिन सड़क की मरम्मत न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सड़क बन जाने से लोगों का समय बचेगा और वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
केंद्र सरकार ने सड़क के मरम्मत कार्य के लिए 4.96 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। बता दें, इसके लिए सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भारत सरकार को पत्र लिखा था। जिसके बाद स्वीकृति मिली है। सांसद ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि सडक को अच्छी तरह से रिपेयर कर दिया जाए, ताकि आवागमन में वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
ये भी पढ़ें: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर में मल्टी स्टोरी फ्लैट की स्कीम लॉन्च करेगा, इतनी हो सकती है कीमत
जल्द बनेगा फोरलेन
जानकारी के अनुसार इस स्टेट हाईवे पर फोरलेन बनेगा। सांसद के लगातार प्रयास के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने सिरोही-मंडार हाईवे को फोरलेन में तब्दील करने के लिए डीपीआर बनाने की पूर्व में स्वीकृति दे दी है। ऐसे में इस हाइवे पर फोरलेन बनेगा। जिसके बाद वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
बाइपास की भी उठी मांग
इसके अलावा आमजन मांग कर रहे हैं कि बाइपास का निर्माण किया जाए। ताकि सिरोही, अनादरा, रेवदर, मंडार सहित आबादी क्षेत्रों को लाभ मिल सके। अभी भारी व ज्वलनशीन पदार्थों से भरे वाहनों के गुजरने से हादसे का खतरा बना रहता है।
