विधायक मुकेश 6 माह के लिए निलंबित: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Rajasthan Vidhansabha
X
राजस्थान विधानसभा।
Rajasthan Vidhansabha: मंगलवार को बजट सत्र का अंतिम दिन रहा। जो दिनभर हंगामे भरा रहा। अंत में राष्ट्रगान करने के बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्वितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के अंतिम दिन भारी हंगामा देखने को मिला। वहीं लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस विधायक के निलम्बन का प्रस्ताव मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रखा था, जिसे स्पीकर वासुदेव देवनानी ने मंजूर कर लिया।

आज मंगलवार को बजट सत्र का अंतिम दिन रहा। जो दिनभर हंगामे भरा रहा। अंत में राष्ट्रगान करने के बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्वितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस पर विपक्ष ने फिर जोरदार हंगामा दिया। बता दें विधायक मुकेश भाकर के निलम्बन की शुरुआत सोमवार से हुई।

क्यों किया गया निलंबित
बता दें, राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की अनदेखी करते हुए पुराने कानून के तहत लोक अभियोजकों की नियुक्ति का मुद्दा उठाया। इस दौरान विधि मंत्री जोगाराम पटेल के पुत्र को अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाने की बात कही। जिसको लेकर सत्तापक्ष के विधायकों ने काफी विरोध किया। विरोध करने पर विपक्ष ने भी नारेवाजी करना शुरू कर दिया।

निलंबित करने पर विपक्ष का हंगामा
नारेबाजी के दौरान ही कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने स्पीकर वासुदेव देवनानी को अंगुली दिखाया। जो स्पीकर वासुदेव देवनानी को पसंद नहीं आया। स्पीकर ने मुकेश भाकर को प्रस्ताव लाकर इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया और सदन से बाहर जाने का आदेश दिया। हालांकि इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story