Rajasthan Congress List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी; राजस्थान के 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल

Rajasthan Congress List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार देर शाम अपने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस तरह कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने इसमें राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत समेत 10 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार बदले
कांग्रेस ने राजस्थान के लिए जारी लिस्ट में सभी 10 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पिछला चुनाव जोधपुर सीट पर लड़े थे। इसी तरह बीकानेर सीट से पिछले उम्मीदवार मदन गोपाल मेघवाल का टिकट काटकर गोविंद मेघवाल को दिया है। चूरू से पिछले उम्मीदवार रफीक मंडेलिया, भरतपुर से अभिजीत जाटव, टोंक से नमोनारायण मीणा, झुंझुनू से श्रवण कुमार के टिकट काट दिए हैं। वहीं उदयलाल आंजना को पिछली बार जालोर-सिरोही से टिकट दिया था। इस बार उन्हें चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया है। वैभव गहलोत पिछली बार जोधपुर से लड़े थे। इस बार जालौर-सिरोही से उतारा है।
यहां देखें पूरी लिस्ट
- जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत
- झुंझुनू से बृजेन्द्र सिंह ओला
- बीकानेर से गोविंद मेघवाल
- चूरू से राहुल कस्वां
- अलवर से ललित यादव
- टोंक- सवाईमाधोपुर से हरीश मीना
- भरतपुर से संजना जाटव
- जोधपुर से करण सिंह उचियाडा
- चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना
- उदयपुर से ताराचंद मीणा
तीन सीटों पर मौजूदा विधायकों को मिला टिकट
कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने वर्तमान विधायकों को लोकसभा टिकट दिया है। झुंझुनूं से विधायक बृजेंद्र सिंह ओला, टोंक-सवाईमाधोपुर से हरीश मीणा और अलवर से ललित यादव को टिकट दिया गया है।
लिस्ट में 3 नए चेहरे भी शामिल
कांग्रेस ने IAS अफसर ताराचंद मीणा को नए चेहरे के तौर पर उदयपुर से टिकट दिया है। जबकि जोधपुर सेराजपूत चेहरे के तौर पर कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा को टिकट दिया है। अलवर से नए युवा चेहरे के तौर पर संजना जाटव को मैदान में उतारा है।
