प्रतापगढ़: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में 23 अप्रैल से शुरू हो रही श्रीमद भागवत कथा से पहले माहौल गरमा गया है। कथावाचक अभयदास जी महाराज को खुलेआम जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद धार्मिक और सामाजिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि कथावाचक अभयदास जी को हाल ही में आदिवासी समाज के खिलाफ कथित बयान दिया , जिससे उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। धमकी देने वाले ने कहा कि यदि महाराज माफी नहीं मांगते, तो वे गंभीर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
भारत आदिवासी पार्टी का तीखा रुख
भारत आदिवासी पार्टी ने आरोप लगाया है कि महाराज के बयान से आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। पार्टी ने कहा है कि यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो उनका जोरदार विरोध किया जाएगा। यहां तक कि पार्टी की ओर से "संभल जाने" जैसी सीधी चेतावनी भी दी गई है।
अभयदास का पक्ष
इस पूरे विवाद पर कथावाचक अभयदास जी महाराज ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा,“मेरा उद्देश्य केवल धर्म का प्रचार करना है। मैंने किसी भी समुदाय को अपमानित नहीं किया। यह सब राजनीति का हिस्सा है।” उन्होंने यह भी साफ किया कि वे किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं और कथा के माध्यम से समाज कल्याण करते रहेंगे।
श्रीमद भागवत कथा में जुटेंगे देशभर के संत
इस आयोजन में देशभर के नामचीन संत भाग लेंगे, जिनमें जैन आचार्य लोकेश मुनि जी, देवकीनंदन ठाकुर जी, और प्रदीप मिश्रा जी शामिल हैं। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।