पचपदरा रिफाइनरी में मजदूर की मौत पर हंगामा: ग्रामीणों ने की तोड़फोड़, मेन गेट को किया बंद; पाइप गिरने से हुई थी मौत

Uproar in Pachpadra Refinery
X
पचपदरा रिफाइनरी में मजदूर की मौत पर हंगामा।
Rajasthan News: बालोतरा जिले के पचपदरा में एक रिफाइनरी फैक्ट्री में मजदूर की पाइप लाइन के नीचे दबने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।

Rajasthan News: बालोतरा जिले के पचपदरा में एक रिफाइनरी फैक्ट्री में मजदूर की पाइप लाइन के नीचे दबने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने रिफाइनरी के मेन गेट को बंद कर दिया। जिसकी वजह से कई कर्मचारी भी अंदर फंसे रहे। यह हादसा सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे का है।

पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि एक रिफाइनरी के अंदर पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। इसी दौरान सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे एक मजदूर के ऊपर पाइप गिर गई। जिसमें वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बालोतरा के अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर की पहचान नासिर खान (30) पुत्र रहमत खां निवासी रिछोली (बालोतरा) के रूप में हुई है।

समझाइश के बाद धरना को किया खत्म
नासिर के मौत की सूचना पाकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और मैन गेट को बंद कर दिया। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में कर्मचारी अंदर फंस गए। इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने 2 बसों, बोलेरो कैंपर और बाइकों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना की सूचना पाकर एएसपी धर्मेंद्र यादव और एसडीएम राजेश विश्नोई मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरने को खत्म किया।

लोगों ने रिफाइनरी पर लगाया आरोप
धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि हमारा धरना इस बात को लेकर है कि रिफाइनरी में श्रमिकों की सुरक्षा का बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता है। अंदर पाइप बिछाने का काम चल रहा था। जो हाइड्रा मशीन के जरिए किया जाता है, लेकिन रिफाइनरी प्रशासन ने बिना हाइड्रा के जरिए ही पाइपों को सेट करने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान मजदूर पर पाइप गिर गया। वहीं रिफाइनरी के अंदर एंबुलेंस की व्यवस्था भी नहीं की गई थी। मजदूर के शव को एक निजी गाड़ी में सरकारी अस्पताल में छोड़ा गया।

20 लाख रुपए और एक सदस्य को नौकरी पर बनी सहमति
बता दें, ग्रामीणों ने परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। जिसके बाद प्रसाशन ने परिजनों से बातकर सहमति बनाई। परिजनों को 20 लाख का चेक, सरकारी योजनाओं के तहत लाभ व एक सदस्य को रिफाइनरी में नौकरी देने का वादा किया। जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story