एलपीजी घरेलू गैस महंगी: राजस्थान में कितने का मिलेगा अब सिलेंडर, जानिए अपने शहर का नया रेट

LPG Cylinder Rate Hike
X
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़त
LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को घरेलू गैस (LPG) की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है।

LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को घरेलू गैस (LPG) की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके बाद जयपुर में अब गैस सिलेंडर की कीमत 856 रुपए 50 पैसे हो जाएगी। यानी कि सरकार ने मौजूदा दर से 50 रुपए ज्यादा रेट बढ़ाया है। नई दर रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगी। यहां जानिए अपने जिले में गैस सिलेंडर का नया रेट।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके अनुसार अब पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए 500 से बढ़ाकर 550 देनें होंगे। वहीं आम लोगों के लिए वर्तमान दर 803 रुपये से बढ़ाकर 853 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

शहर पुरानी दर नई दर
झालावाड़ ₹823.50 873.50
झुंझुनूं ₹822.00 872
जोधपुर ₹810.50 860.50
जोधपुर ग्रामीण ₹810.50 860.50
करौली ₹821.00 871
केकड़ी ₹808.00 858
अजमेर ₹808.00 858
अलवर ₹823.00 873
बाड़मेर ₹829.00 879
बांसवाड़ा ₹830.50 880.50
बरन ₹827.00 877
ब्यावर ₹810.00 860
भरतपुर ₹814.50 864.50
भीलवाड़ा ₹823.00 873
बूंदी ₹824.00 874
डीडवाना-कुचामन ₹820.50 870.50
चितौड़गढ़ ₹842.50 892.50
चुरू ₹833.00 883
दौसा ₹808.00 858
डीग ₹820.50 870.50
धौलपुर ₹821.50 871.50
डूडू ₹808.00 858
डूंगरपुर ₹852.50 902.50
गंगानगर ₹833.50 883.50
गंगापुर सिटी ₹815.50 865.50
हनुमानगढ़ ₹833.00 883
जयपुर ग्रामीण ₹806.50 856.50
जैसलमेर ₹825.00 875
जालोर ₹831.50 881.50
खैरथल-तिजारा ₹822.00 872


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story