चित्तौड़गढ़ में छात्रों से भरी गाड़ी खाई में गिरी: 11 घायल, कोटा-भीलवाड़ा हाईवे पर हुआ हादसा

Shajapur Road Accident
X
Shajapur Road Accident
Rajasthan Accident: चित्तौड़गढ़ में कोटा-भीलवाड़ा हाईवे पर छात्रों से भरी इको कार खाई में गिरने से 11 लोग घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Rajasthan Accident: चित्तौड़गढ़ में कोटा-भीलवाड़ा हाईवे पर देर रात छात्रों से भरी इको कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें सवार 11 लोग घायल हो गए। इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया। जहां छह लोगों को मामूली चोट होने की वजह से छुट्टी दे दी गई। जबकि ट्यूशन टीचर सहित 5 बच्चों का एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।

यह हादसा शनिवार की देर रात का है। जहां स्टूडेंट्स के साथ टीचर एक इको कार में सवार होकर सांवलिया दर्शन करने जा रहे थे। गाड़ी चला रहे ड्राइवर को थकान लगी तो वह रात के करीब 2 बजे बस्सी चाय पीने रुक गया। इसके बाद मंदिर दर्शन के लिए रवाना हो गए। लेकिन करीब आधा किलोमीटर दूर जाते ही कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे खाई में उतर गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए।

ये भी पढें: पेपर लीक मामले में SOG का एक्शन, पूर्व आरपीएससी सदस्य के बेटे-बेटी सहित 5 ट्रेनी SI हिरासत में

राहगीरों की मदद से निकाला बाहर
हादसे के बाद गाड़ी में सवार बच्चे बाहर निकले। वहीं कुछ लोगों को ज्यादा चोट आने की वजह से राहगीरो की मदद से निकाला गया। इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी गई। जिसके बाद मौके पर एम्बुलेंस और बस्सी पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए ले जाया गया।

5 लोगों का चल रहा उपचार
अस्पताल पहुंचे सभी घायलों का इलाज किया गया। जिसके बाद 6 लोगों को मामूली चोट होने की वजह से छुट्टी दे दी गई। वहीं 5 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में कोटा निवासी तरुण (15) पुत्र जगदीश चंद्र बेरवाल, दीपक कुमार, अनुराग (15) पुत्र राधेश्याम चारण, अनिल (17) पुत्र राजेश मीणा, नेहा (16) पुत्री किशन लाल मेघवाल शामिल हैं। डॉक्टरों के बताए अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं।

ये भी पढें: रविंद्र सिंह भाटी ने सीएम को लिखा पत्र, शहीद के सम्मान में रखी ये मांग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story