अलवर में टेम्पो और पिकअप पलटा: 35 मजदूर घायल, 5 की हालत गंभीर

Shajapur Road Accident
X
Shajapur Road Accident
Rajasthan Accident: अलवर जिलें में मजदूरों से भरा पिकअप और टेंपो पलट गया। जिसमें 35 लोग घायल हो गए हैं।

Rajasthan Accident: राजस्थान के अलवर जिले में सोमवार की सुबह टेंपो और पिकअप के पलटने से करीब 35 मजदूर घायल हो गए। यह हादसा हरसौली कस्बे के पास कुमपुर में सैयद बाबा की मजार के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर प्याज बुवाई के लिए जा रहे थे।

टेंपो और पिकअप में बैठकर सुबह करीब 9 बजे सभी मजदूर प्याज की बुआई करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान टेंपो और पिकअप वाहन पलट गया। जानकारी के मुताबिक दोनों वाहन तेज रफ्तार में एक-दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में पलट गए। जिसमें 35 मजदूर घायल हो गए। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

तेज रफ्तार में चला रहे थे वाहन
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दो वाहनों में सवार होकर करीब 40 लोग मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। लेकिन जैसे ही हरसौली कस्बे के पास कुमपुर में सैयद बाबा की मजार के सामने पहुंचे तो दोनों वाहन पलट गए। इस दौरान दोनों चालक तेज गति से वाहन चला रहे थे। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

4-5 लोगो की हालत गंभीर
हादसे के बाद वहां पर मौजूद खेतो में काम करने वाले लोग इकट्ठा होकर उनको निकाला। इस हादसे की सूचना हरसौली पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसौली पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा.मुकेश कुमार के बताए अनुसार 35 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 4-5 लोगो की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए अलवर के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story