राजस्थान: आगरा से कैला देवी दर्शन को आए दंपती की करौली में गोली मारकर हत्या

Karauli double murder
X
Karauli double murder
राजस्थान के करौली जिले में आगरा के दंपती को बदमाशों ने गोली मार दी। वह कैला देवी के दर्शन करने गए थे। बुधवार (30 अक्टूबर को) सुबह कार से दोनों के शव बरामद हुए हैं।

Rajasthan Crime: राजस्थान के करौली जिले में आगरा के दंपती की हत्या हो गई। वह कैला देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। लेकिन बदमाशों ने गोली मार दी। बुधवार सुबह उनके शव कार से बरामद हुए हैं। पुलिस ने लूट के इरादे से मर्डर की अशंका जताई है।

वारदात मासलपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर की है। कार में दंपती के शव देख ग्रामीण घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान विकास और दीक्षा के रूप में की है।

पुलिस के मुताबिक, आगरा के सांथा किरावली निवासी विकास अपनी पत्नी दीक्षा के साथ कैला देवी दर्शन करने जा रहा था। बुधवार सुबह 9 बजे उनकी डेथबाड़ी को सबसे पहले ग्रामीणों देखा है। मृतकों के पास मिली आईडी कार्ड के आधार पर उनकी पहचान की गई है। आगरा पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

Karauli double murder
पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर खड़े लोग।

कार में मिले कारतूस के खोखे
पुलिस को विकास की कार में कारतूस के खोखे मिले हैं। उनके शरीर में भी बुलेट के घाव घाव हैं। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, दंपती की गोली मारकर हत्या की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश: शादी तय होते ही प्रिंसिपल की मौत, कमरे में फंदे से लटका शव देखकर मची चीख-पुकार

कार जब्त, जुटाई जा रहे तथ्य
डीएसपी अनुज शुभम ने बताया, सुबह 8 बजे भोजपुर के पास दंपती के शव मिलने की सूचना मिली थी। कार जब्त कर अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में घटना से जुड़े और तथ्य सामने आएंगे। जिस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सीकर में भीषण सड़क हादसा: पुलिया से टकराई बस, 12 की मौत; 30 से अधिक लोग घायल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story