RAM जवा कौन होगा PM मोदी का उत्तराधिकारी?: RSS प्रमुख से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में छिड़ी बहस; CM फडणवीस ने दिया जवाब 

PM Narendra Modis successor
X
PM Narendra Modi's successor
PM Modi Successor: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उत्तराधिकारी तलाशने की जरूरत नहीं है। PM मोदी हमारे नेता हैं और रहेंगे। 2029 में भी उन्हें प्रधानमंत्री बनता देखेंगे।

PM Narendra Modi Successor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या रिटायर होंगे? यदि हां तो फिर उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत से मुलाकात के बाद यह सवाल खूब चर्चा में हैं। महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने इन सवालों का जवाब दिया है। कहा, उत्तराधिकारी तलाशने की कोई जरूरत नहीं है। PM मोदी हमारे नेता हैं और आगे भी रहेंगे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे। इसके बाद वह पद छोड़ सकते हैं, क्योंकि भाजपा में यह अलिखित नियम है।

2029 में भी पीएम बनेंगे मोदी
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी दावा कर दिया कि 2029 में भी हम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनता देखेंगे। हमारी संस्कृति में पिता के जिंदा उसके उत्तराधिकारी की बात करना सही नहीं माना जाता। इसलिए इस मुद्दे पर अभी चर्चा करना ठीक नहीं है।

संजय राउत ने क्या कहा?
संजय राउत ने यह भी दावा किया है कि पीएम मोदी के साथ कुछ मंत्रियों की उम्र भी 75 साल से अधिक हो रही है। ऐसे में वह भी अपना पद छोड़ सकते हैं। संजय राउत के बयान पर भाजपा ने भी जवाब दिया है। कहा, हमारे यहां ऐसा नियम नहीं है। जीतनराम मांझी सहित कई मंत्री हैं, जिनकी उम्र 75 साल से अधिक है।

पीएम मोदी 30 मार्च को पहुंचे थे RSS मुख्यालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर स्थित RSS मुख्यालय में माधव नेत्रालय परिसर का शिलान्यास किया था। इस पर संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी अपने उत्तराधिकार की योजना बनाने नागपुर आए थे। राउन ने यह भी कहा, पीएम मोदी का उत्तराधिकारी अब महाराष्ट्र से होगा। जिसका निर्धारण संघ करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story