Logo
election banner
MP Weather: एमपी में एक बार फिर राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान वेस्टर्न डिस्टरबेंस  एक्टिव है। वहीं विभाग के मुताबिक सोमवार को करीब 17 जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

MP Weather: एमपी में एक बार फिर राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान वेस्टर्न डिस्टरबेंस  एक्टिव है। वहीं विभाग के मुताबिक सोमवार को करीब 17 जिलों में बारिश होने के आसार हैं। इसका असर 24 अप्रैल तक देखने को मिल सकता है। 

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक 25 अप्रैल से तेज गर्मी पड़ेगी। वर्तमान में जिन शहरों का तापमान अभी 40-42 डिग्री है, वहां 42 से 44 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इस दौरान रातें भी गर्म रहेंगी। वहीं भोपाल में रविवार को दिनभर गर्मी रही। यहां का टेम्प्रेचर 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में शाम को मौसम अचानक बदल गया और बारिश शुरू हो गई। सोमवार सुबह भी हल्की बारिश हुई। इस दौरान सुबह से शहर में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक आज हल्की बूंदाबांदी रहने का अनुमान जताया है। 

एमपी के इन जिलों में हुई बारिश
प्रदेश के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। इनमें राजधानी भोपाल सहित छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, रायसेन, नरसिंहपुर, मंडला, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, विदिशा, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, गुना, बड़वानी, देवास, सागर, दमोह और अनूपपुर जिले शामिल हैं।

इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 22 अप्रैल को जबलपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, पांढुर्णा, बालाघाट, सागर, नरसिंहपुर, मंडला, कटनी, डिंडोरी, शहडोल, मैहर, उमरिया और अनूपपुर जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं 23 अप्रैल को बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में बारिश हो सकती है।

रविवार को पारा 42 डिग्री के पार
रविवार को बारिश के कारण कई शहरों में गर्मी से राहत मिली तो वहीं कुछ जगहों पर तेज गर्मी का असर भी रहा। प्रदेश में खंडवा और खरगोन सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया। वहीं नर्मदापुरम, मंडला, रीवा, नरसिंहपुर, खजुराहो और सीधी में पारा 40 से 41 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। इस दौरान राजधानी भोपाल में 37.7 डिग्री और इंदौर में 37.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया।

5379487