MP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

MP Weather Update 14 February
X
MP Weather Update 14 February
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण गुरुवार को बारिश होने की संभावना है। ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में बादल छाए रहेंगे। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही। गुरुवार को दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट रहेगी।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण गुरुवार को बारिश होने की संभावना है। ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में बादल छाए रहेंगे। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही। गुरुवार को दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट रहेगी।

गुरुवार को मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर एक बार फिर दिखाई देगा। जिसके कारण बुधवार को ग्वालियर, शिवपुरी सहित कई इलाकों में बारिश हुई। इसके साथ ही कुछ इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे।

इन जिलों के तापमान में गिरावट
बुधवार को भोपाल, धार, रायसेन, बैतूल, नर्मदापुरम, खंडवा, रतलाम, शिवपुरी,खरगोन, पचमढ़ी, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सागर, सतना, सीधी, टीकमगढ़ और उमरिया में दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को भी दिन का तापमान 1 से 2 डिग्री तक लुढ़कने की संभावना है। सबसे ज्यादा तापमान में गिरावट ग्वालियर में देखी गई। यहां बादलों की वजह से दिन का टेम्प्रेचर 4.4 डिग्री तक लुढ़क गया था।

गुरुवार को इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
गुरुवार के दिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भिंड, दतिया, छतरपुर, मुरैना, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में बादल छाए जाने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जिसके कारण तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। जबकि भिंड, दतिया, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

भोपाल में फिर छाए रह सकते हैं बादल
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में बुधवार को दिन का तापमान 30.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार को दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। 23 और 24 फरवरी को तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है। 25 फरवरी को दिन भर बादल छाए रह सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story