बेटे की शादी में शिवराज ने किया डांस: उपराष्ट्रपित धनखड़, गडकरी और योगी समेत पहुंचीं कई हस्तियां; तस्वीरें देखें

Shivraj Singh son Kunal wedding: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल आज शादी के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं। भोपाल के होटल ताज में शुक्रवार (14 फरवरी) रात रिद्धि जैन के साथ उनके विवाह की रस्में चल रही हैं। इस मौके पर देशभर की दिग्गज हस्तियां शामिल हैं।
वीआईपी मेहमानों की मौजूदगी में होगी शादी
कुणाल-रिद्धि के विवाह समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, UP के सीएम योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित विभिन्न दलों के सांसद-विधायक व उद्याेगपति विवाह समारोह का हिस्सा बने। भोपाल के वाना ग्रीन होटल में स्नेह भोज है। समारोह को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

हिंदू और जैन परंपराओं के अनुसार विवाह
कुणाल सिंह चौहान की शादी भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती और संदीप जैन की बेटी रिद्धि जैन से हो रही है। विवाह हिंदू और जैन परंपराओं के अनुसार होगा। परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में विवाह की सभी रस्में पूरी की जाएंगी।
Shivraj Singh Sons Marriage: छोटे बेटे की हल्दी में जमकर नाचे शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना ने भी दिया साथ#ShivrajSinghChouhan #HaldiCeremony #ShivrajChouhanFamily #SadhanaSingh #ViralDance #IndianWedding #MadhyaPradesh #PoliticalNews #BollywoodBeats #ShivrajSinghDance pic.twitter.com/ISs7ODathH
— INH 24X7 (@inhnewsindia) February 14, 2025
विवाह समारोह में यह दिग्गज पहुंचे
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ. पेमासानी चंद्रशेखर
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह
- कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री
- छत्तीसगढ़ और मणिपुर की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह
- ज्योर्तिमठ अवंत भानपुरा पीठ के स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज

विदिशा के लोगों के लिए स्नेह भोज
शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के इस खुशी के मौके को जनता के साथ भी साझा किया। 9 फरवरी को उनके गृह ग्राम जैत में विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए स्नेह भोज का आयोजन किया गया। इसमें हजारों लोग शामिल हुए।

बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को
बता दें, शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में होगी। यह विवाह होटल रेडिसन में संपन्न होगा, जिसमें वर-वधु पक्ष के चुनिंदा रिश्तेदार और करीबी लोग ही शामिल होंगे। कार्तिकेय की शादी लिबर्टी शूज कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से हो रही है।

रिसेप्शन में देश की दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल
शादी के बाद एक शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के बड़े नेताओं, अधिकारियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है:
- 12 मार्च को भोपाल के जंबूरी मैदान में मध्यप्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न दलों के नेताओं को बुलाया गया है।
- 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में भव्य रिसेप्शन होगा। इसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, सहित देशभर के सांसद, केंद्रीय मंत्री और सभी दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे।