मंदसौर में सायबर पुलिस की रेड: 20 युवक-युवतियां गिरफ्तार; शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करोड़ों के फ्रॉड की आशंका

Cyber Police Raid in Mandsaur
X
मंदसौर में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करोड़ों का फ्रॉड!
Mandsaur News: उज्जैन सायबर पुलिस ने मंदसौर के शामगढ़ में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा है। यहां से 20 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है।

भोपाल। स्टेट साइबर पुलिस की जोनल इकाई उज्जैन की टीम ने गुरुवार को मंदसौर में छापा मारकर एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। पुलिस टीम ने शामगढ़ स्थित पंजाबी कॉलोनी में रेड की।

यहां शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों की गाड़ी कमाई पर डाका डाला जा रहा था। इसमें आरोपी फर्जी डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर एल्गो ट्रेडिंग एप के माध्यम से लोगों को निवेश कराते थे। 2 दर्जन कर्मचारी फर्जी कॉल सेंटर को संचालित कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर काम करने वाले 3 युवक और 17 युवतियों को गिरफ्तार किया है। फर्जी सेंटर में लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 30 फर्जी सिम और 20 एंड्रायड मोबाइल फोन और 20 की पेड मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिनकी तकनीकी रूप से जांच की जा रही है। झारखंड में स्स्थित जामताड़ा सायबर जालसाजों का गढ़ है। आरोपी उसी तर्ज पर ठगी का कारोबार कर रहे थे।

5 से 7 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर लोगों से ठगी
आरोपी मिनिमम 10 हजार के निवेश पर 5 से 7 प्रतिशत मुनाफा होने का झांसा देते थे। कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक और युवतियां लोगों से एल्गो ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर फर्जी खातों में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराते थे। मामले में करोड़ों की ठगी किए जाने की आशंका है। आरोपियों ने अभी तक कितने लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात की है, इसकी जांच की जा रही है।

डीआईजी युसूफ कुरैशी का कहना है कि कॉल सेंटर का सरगना फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। सायबर पुलिस की अपील है कि यदि कोई भी इस तरह से शेयर मार्केट का झांसा देता है तो पहले तस्दीक कर लें। इस तरह का कोई घटनाक्रम होने पर नजदीकी थाने या सायबर पुलिस को रिपोर्ट करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story