इंदौर में आर्मी अफसरों पर हमला: 6-7 गुंडों ने पहले की मारपीट, फिर बंधक बनाकर महिला मित्र से किया दुष्कर्म

Army officers Attacked in MP
X
Army officers Attacked in MP
मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार की देर रात पिकनिक मनाने गए दो आर्मी अफसरों पर 6-7 गुंडों ने हमला किया। पहले मारपीट और लूट की। फिर महिला मित्र को बंधक बनाकर रेप किया।

Army officers Attacked in MP: मध्य प्रदेश से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इंदौर जिले में मऊ-मंडलेश्वर रोड पर दो भारतीय सेना के अफसरों पर हमला किया गया और उनकी एक महिला मित्र के साथ बलात्कार हुआ। यह घटना बुधवार रात 2 बजे की है, जब सेना के जवान और उनकी दो महिला मित्र एक पिकनिक पर गए थे। पुलिस के अनुसार, छह से सात अज्ञात लोग अचानक आए और उन्होंने एक अफसर और उनकी महिला मित्र पर हमला कर दिया।

हथियार के बल पर दी गई फिरौती की मांग
हमलावरों ने अफसर और महिला मित्र को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और दूसरे अफसर से 10 लाख रुपये की फिरौती मांग की। यह अफसर घटनास्थल से अपने सीनियर अधिकारियों को सूचित करने में सफल रहा, जिन्होंने तुरंत पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

ये भी पढें: आकाश विजयवर्गीय की बल्ले-बल्ले: इंदौर बैट मामले में कैबिनेट मंत्री के बेटे को राहत, पीड़ित अधिकारी कोर्ट में अपने बयान से मुकरा

6 में से 4 आरोपी गिरफ्तार: इंदौर एसपी
इंदौर की एसपी हितिका वास ने कहा कि बुधवार को हमें जानकारी मिली की चार लोग आर्मी फायरिंग रेंज के पास देर रात गए थे। इनमें से दो अफसरों के साथ मारपीट हुई। दो अफसरों से दस लाख रुपए की फिरौती मांगी। शिकायत दर्ज कराने वाले अफसर ने पुलिस को बताया कि उनकी एक महिला मित्र के साथ दुष्कर्म हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर सभी आरोपी भाग गए। इस वारदात में 6 लोग शामिल थे। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। चार की तलाश जारी है।

मेडिकल जांच में हुआ दुष्कर्म का खुलासा
घटना के बाद दोनों अफसरों और उनकी महिला मित्रों को मऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल जांच के बाद पुष्टि हुई कि एक महिला के साथ बलात्कार हुआ है। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है, और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

ये भी पढें: इंदौर में महिला गार्ड की पिटाई: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में झगड़े के बाद 3 के खिलाफ एफआईआर

दो संदिग्ध हिरासत में, बाकी की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक छह संदिग्धों की पहचान की है, जिनमें से दो को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है, और पुलिस हर कोण से जांच कर रही है।

ये भी पढें: मालिक ने नौकरानी से किया दुष्कर्म : जबरदस्ती लेकर गया इंदौर और 14 दिनों तक करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

हमलावरों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
हमलावरों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 70 (सामूहिक बलात्कार), 310-2 (डकैती), 308-2 (वसूली) और 115-2 (जानबूझकर चोट पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, आर्म्स एक्ट के तहत भी उन पर आरोप लगाए गए हैं। सेना के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस इस पर गंभीरता से काम कर रही है।

पुलिस और सेना की संयुक्त जांच जारी
इस गंभीर घटना के बाद, पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है, ताकि ऐसी घटनाएं फिर से न हो सकें। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत दें, ताकि इस मामले में और भी ठोस कार्रवाई की जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story